बलिया और मऊ की SOG टीम के साथ नगरा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
On
Ballia News : एसओजी बलिया और एसओजी मऊ तथा नगरा थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने 25 हजारी दो अपराधियों समेत 6 अंतर्जनपदीय शातिरों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी का आभूषण भी बरामद हुआ है। पकड़े गये अभियुक्तों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। पूछताछ के बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सभी को चालान न्यायालय कर दिया।
एसओ नगरा अतुल कुमार मिश्र, एसओजी बलिया टीम के प्रभारी अजय यादव व मऊ जनपद के एसओजी प्रभारी अमित कुमार मिश्र पांडेयपुर चट्टी के पास मौजूद थे। इस दौरान उन्हें खरुआंव गांव के जोगियाबीर बाबा के बागीचा में चोरी के माल का बंटवारा कर रहे बदमाशों के बारे में जानकारी हुई। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आधा दर्जन बदमाशों को पकड़ लिया। इनमें गड़वार थाना क्षेत्र के कनैला निवासी कमलेश बनवासी, गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पातेपुर निवासी सुनील वनवासी, शेरमठ निवासी भोला यादव, गाजीपुर शहर कोतवाली के छवलका इनार चितनाथ निवासी दो भाईयों सुभाष वर्मा व सुनील वर्मा शामिल है।
जांच-पड़ताल में पुलिस को पकड़े गये बदमाशों के पास से तलाशी में उनके पास से पूर्व में जनपद गाजीपुर,मऊ व बलिया में भिन्न भिन्न जगहों से चोरी की हुई पीली व सफेद धातु के विभिन्न आभूषण बरामद किया गया। अभियुक्त कमलेश बनवासी व सुनील बनवासी के पास से 02 तमंचा तथा 02 जिन्दा कारतूस 0.315 बोर बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि कमलेश बनवासी व सुनील बनवासी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस ने धारा 380, 457, 411, 413, 414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर सभी को चालान कर दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
कमलेश बनवासी पुत्र लल्लन उर्फ केदार वनवासी (वर्तमान पता : कनैला थाना गड़वार, बलिया व स्थायी पता पातेपुर थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर)
-सुनील वनवासी पुत्र लल्लन वनवासी (वर्तमान पता : कनैला, गड़वार, बलिया व स्थायी पता पातेपुर थाना करीमुद्दीनपुर, गाजीपुर)
-मन्नू वनवासी पुत्र हरिचरन वनवासी साकिन नवली थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर।
-भोला यादव पुत्र रामा यादव साकिन शेरमठ थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर।
-सुभाष वर्मा पुत्र स्व. कन्हैया लाल वर्मा साकिन छवलका ईनार चितनाथ थाना शहर कोतवाली जनपद गाजीपुर।
-सुनील वर्मा पुत्र स्व. कन्हैया लाल वर्मा साकिन छवलका ईनार चितनाथ थाना शहर कोतवाली जनपद गाजीपुर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
अतुल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष थाना नगरा बलिया, उप निरीक्षक छुन्ना सिंह थाना नगरा बलिया, अजय यादव एसओजी प्रभारी बलिया, अमित कुमार मिश्र एसओजी प्रभारी जनपद मऊ, हेड कां. जसवीर सिंह एसओजी बलिया, हेड कां. राकेश यादव एसओजी बलिया, हेड कां. लवलेश पाठक एसओजी बलिया, हेड कां. रोहित कुमार एसओजी बलिया, हेड कां. विवेक सिंह सर्विलांस सेल मऊ, हेड कां. दीनानाथ थाना नगरा बलिया, कां. सनोज कुमार थाना नगरा बलिया, विवेक कुमार थाना नगरा बलिया, रामजनम यादव थाना नगरा बलिया, प्रिन्स प्रजापति थाना नगरा बलिया, महिला कां. ज्योति मिश्रा थाना नगरा बलिया, कां. शशिभूषण एसओजी बलिया, विनोद सिंह रघुवंशी एसओजी बलिया, महेश कुमार एसओजी बलिया, विकास सिंह एसओजी बलिया, अर्जुन यादव एसओजी बलिया, अविनाश धर दूबे एसओजी मऊ, पंकज यादव एसओजी मऊ, ऋषभ द्विवेदी एसओजी मऊ, हेड कां. बब्बन सिंह चौहान एसओजी मऊ शामिल रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments