बलिया जिला अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे मंत्री दयाशंकर सिंह, मरीजों और तीमारदारों को जल्द मिलेगी ये सुविधाएं
Ballia News : प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री ने आपातकालीन कक्ष का जायजा लेते हुए वहां भर्ती एक-एक मरीजों हालचाल लिया। इस दौरान कई मरीजों ने सुविधाओं को लेकर शिकायतें की, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मंत्री ने सीएमएस डा. दिवाकर सिंह को आवश्यक निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : शिक्षक पुत्री शिवांगी चतुर्वेदी ने बढ़ाया बलिया का मान, NEET परीक्षा में झटके 660 अंक
इस बीच वार्ड में लगे पंखों की स्थिति देख मंत्री ने तत्काल बदलने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि मेरी निधि से धन लेकर वार्डों में पंखे व कूलर की तत्काल व्यवस्था की जाए। कहा कि मरीजों के साथ चिकित्सक व स्टाफ अच्छा व्यवहार करें। शासन से जो भी व्यवस्था मिल रही, उन्हें मुहैया कराई जाए। मरीजों के बेड के चादर आदि को समय से बदलने को लेकर भी मंत्री ने सीएमएस को निर्देश दिए।
कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए। मरीजों को बहुत जरूरी हो तभी बाहर की दवाएं लिखी जाएं। इसमें किसी भी तरह की हीलाहवाली व लापरवाही कतई बरदास्त नहीं की जाएगी। मंत्री को अपने बीच पाकर मरीजों ने कई चीजों में सुधार करने के भी सुझाव दिए, जिस पर उन्होंने तत्काल पहल करने के आश्वासन दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल कर्मी आदि मौजूद रहे।
मरीजों के परिजनों को मिलेगी बेहतर व्यवस्था
अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए मंत्री दयाशंकर सिंह ने परिसर में प्रतीक्षालय व कैंटिन बनाने का आश्वासन दिया। कहा कि मरीजों के साथ आने वाने उनके परिजन व्यवस्था के अभाव में परेशान होते हैं। ऐसे में उनके लिए प्रतीक्षालय व कैंटीन बनाने की जल्द व्यवस्था की जाएगी। प्रतीक्षालय में मरीजों के परिजन दिन में रूकने के साथ ही रात में विश्राम भी कर सकेंगे। इसमें कैंटीन की व्यवस्था रहेगी, जिससे उनको अल्पाहार आदि के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए मंत्री दयाशंकर सिंह ने ट्रामा सेंटर के पीछे खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण कर स्थान फाइनल किया।
Comments