बलिया में पुलिस टीम पर लाठी और लोहे की राड लेकर टूट पड़े मां-बेटे, फिर...
बांसडीह, बलिया। बांसडीह कोतवाली पुलिस ने डायल 112 पीआरवी पुलिस कर्मियों पर इवेन्ट अटेन्ड के दौरान जानलेवा हमला करने वाले महिला और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की राड भी बरामद किया है। गिरफ्तार सभी को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में पाबंद कर चालान न्यायलय भेज दिया।
कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब 12.45 बजे डायल 112 पर इवेन्ट नं. पी-23072307608 पर कालर रूबी पाण्डेय पत्नी पिन्टू पाण्डेय (निवासी आदर) ने सूचना दिया कि उनके विपक्षी शैल कुमारी पत्नी स्व. विश्वदीप पाण्डेय, प्रकाश पाण्डेय पुत्र विश्वमित्र पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय पुत्र विश्वमित्र पाण्डेय (निवासी आदर) मारपीट कर रहे है। सूचना पर पीआरवी टीम में शामिल आरक्षी राणा प्रताप बादल व एचजी चालक भूपेन्द्र प्रजापति मौके पर पहुंचे। वहां उपरोक्त शैल कुमारी, प्रकाश व प्रदीप द्वारा छत पर निर्माण कार्य कर रहे थे, जिन्हे निर्माण कार्य रोक कर दोनों पक्षों को थाना बांसडीह जाकर व एसडीएम कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर अपना निस्तारण कराने की हिदायत दी गयी।
इसी बात से आक्रोशित होकर शैल कुमारी पुलिस को फंसाने की धमकी देकर बिजली का तार पकड़ने लगी, जिसका वीडियो पुलिस टीम द्वारा बनाया जाने लगा तो शैल कुमारी के दोनों पुत्र प्रकाश व प्रदीप द्वारा लाठी व लोहे की राड लेकर जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया गया। इससे डायल 112 के दोनों कर्मचारियों को काफी चोटें आई। कोतवाली पुलिस ने घायल पुलिस कर्मियों का इलाज करवाने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ धारा 332, 353, 504, 506, 307 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
विजय कुमार गुप्ता
Comments