महारानी संग बलिया पहुंचे हथुआ नरेश, जंगली बाबा का दर्शन पूजन कर लिया आशीर्वाद

महारानी संग बलिया पहुंचे हथुआ नरेश, जंगली बाबा का दर्शन पूजन कर लिया आशीर्वाद

सिकंदरपुर, बलिया : हथुआ (गोपालगंज) नरेश महाराजा डॉ मृगेंद्र प्रताप सिंह और महारानी पूनम शाही बुधवार को सिकंदरपुर क्षेत्र के कठौड़ा स्थित जंगलीबाबा धाम पहुंचे। पूरे लाव लश्कर से साथ पधारे राजा और रानी का जंगली बाबा ट्रस्ट के सदस्यों तथा मंदिर के सेवादारों ने जोरदार स्वागत किया और कुशल क्षेम जाना। 

IMG-20241023-WA0037

इस दौरान नरेश दंपति ने जंगली बाबा का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। वहीं मंदिर का अवलोकन कर मंदिर के पुजारी से जानकारी ली। उसके बाद 1851 में महाराजा डॉ मृगेंद्र प्रताप सिंह की दादी महारानी ज्ञान मंजरी देवी द्वारा बनवाए गए पंचदेव मंदिर में पूजन अर्चन कर कुशलता की कामना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर के विकास के बाबत उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा जारी धनराशि से कराए गए कार्यों की जानकारी ली।

यह भी पढ़े अगले आदेश तक निरस्त रहेगी गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस

IMG-20241023-WA0053

यह भी पढ़े एक्शनमोड में बलिया पुलिस, आधी रात बाद हत्यारोपी धर्मेंद्र यादव का हॉफ एनकाउंटर

वहीं मंदिर के पुजारी श्री कृष्णदास ब्रह्मचारी और ट्रस्ट के सदस्यों ने मंदिर की बाउंड्री वॉल कराने की आवश्यकता जताई। हथुआ नरेश ने इस सिलसिले में जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आग्रह करने का आश्वासन दिया। बताया कि करीब 1.6 किमी के दायरे में फैले इस मंदिर में विविध प्रकार की आयुर्वेदिक वनस्पतियों सहित चन्दन के काफी पेड़ लगे हैं, जो सुरक्षा के अभाव नष्ट हो रहे हैं। यही नहीं, बाढ़ के मौसम में मौका पाकर चोर चन्दन का पेड़ काट ले जाते हैं। इसको देखते हुए मंदिर की चहारदीवारी की मांग अतिआवश्यक है।

IMG-20241023-WA0055

इस दौरान हथुआ नरेश ने फोन से पर्यटन विभाग के अधिकारी से बात भी की और इसे बेहतर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर बल दिया। करीब डेढ़ घंटे के प्रवास के दौरान नरेश दंपति ने अपने पूर्वजों द्वारा निर्मित कराए रनिवास का भी अवलोकन किया। बातचीत के दौरान महारानी पूनम शाही ने कहा कि जंगली बाबा के प्रति हम लोगों की विशेष श्रद्धा है। इनके कृपा प्रसाद से ही हथुआ वंशावली फलफूल रही है। वर्ष में एक बार यहां आकर दर्शन पूजन करने की पुरानी परम्परा है, जो आज भी जारी है। इसके बाद नरेश दंपति जंगली बाबा धाम गड़वार को रवाना हो गए। इस मौके पर शिवम् ओझा, पीयूष द्विवेदी, प्रदीप द्विवेदी, ईश्वर चंद्र राय, विनय राय, राहुल वर्मा, श्री भगवान राय, जितेंद्र राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post Comments

Comments

Latest News

कोटेदार की शिकायत पर एक्शन, घुसखोर आपूर्ति निरीक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार कोटेदार की शिकायत पर एक्शन, घुसखोर आपूर्ति निरीक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार
प्रयागराज : एंटी करप्शन टीम ने सप्लाई इंस्पेक्टर को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। सप्लाई इंस्पेक्टर...
15 November Ka Rashifal : इन राशियों के सिर सजेगा सफलता का ताज, पढ़ें आज का राशिफल
शादी का दबाव डाल रही प्रेमिका... प्रेमी ने अलग कर दिया धड़ से सिर, ऐसे खुला राज
Ballia पुलिस ने बरामद किये 59 लाख रुपये से अधिक के गुम मोबाइल
दिवंगत खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह के परिवार की आर्थिक मदद करेगी TSCT 
बलिया में चोरी की बाइक के साथ 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार
मन:स्थली एजुकेशन सेन्टर रेवती में खास अंदाज में मनी चाचा नेहरू की जयंती, बच्चों ने खूब मचाया धमाल