महारानी संग बलिया पहुंचे हथुआ नरेश, जंगली बाबा का दर्शन पूजन कर लिया आशीर्वाद

महारानी संग बलिया पहुंचे हथुआ नरेश, जंगली बाबा का दर्शन पूजन कर लिया आशीर्वाद

सिकंदरपुर, बलिया : हथुआ (गोपालगंज) नरेश महाराजा डॉ मृगेंद्र प्रताप सिंह और महारानी पूनम शाही बुधवार को सिकंदरपुर क्षेत्र के कठौड़ा स्थित जंगलीबाबा धाम पहुंचे। पूरे लाव लश्कर से साथ पधारे राजा और रानी का जंगली बाबा ट्रस्ट के सदस्यों तथा मंदिर के सेवादारों ने जोरदार स्वागत किया और कुशल क्षेम जाना। 

IMG-20241023-WA0037

इस दौरान नरेश दंपति ने जंगली बाबा का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। वहीं मंदिर का अवलोकन कर मंदिर के पुजारी से जानकारी ली। उसके बाद 1851 में महाराजा डॉ मृगेंद्र प्रताप सिंह की दादी महारानी ज्ञान मंजरी देवी द्वारा बनवाए गए पंचदेव मंदिर में पूजन अर्चन कर कुशलता की कामना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर के विकास के बाबत उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा जारी धनराशि से कराए गए कार्यों की जानकारी ली।

यह भी पढ़े बलिया पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में लगी गोली, जानें पूरा मामला

IMG-20241023-WA0053

यह भी पढ़े बलिया में किशोरी को धोखा देने वाला युवक गिरफ्तार

वहीं मंदिर के पुजारी श्री कृष्णदास ब्रह्मचारी और ट्रस्ट के सदस्यों ने मंदिर की बाउंड्री वॉल कराने की आवश्यकता जताई। हथुआ नरेश ने इस सिलसिले में जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आग्रह करने का आश्वासन दिया। बताया कि करीब 1.6 किमी के दायरे में फैले इस मंदिर में विविध प्रकार की आयुर्वेदिक वनस्पतियों सहित चन्दन के काफी पेड़ लगे हैं, जो सुरक्षा के अभाव नष्ट हो रहे हैं। यही नहीं, बाढ़ के मौसम में मौका पाकर चोर चन्दन का पेड़ काट ले जाते हैं। इसको देखते हुए मंदिर की चहारदीवारी की मांग अतिआवश्यक है।

IMG-20241023-WA0055

इस दौरान हथुआ नरेश ने फोन से पर्यटन विभाग के अधिकारी से बात भी की और इसे बेहतर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर बल दिया। करीब डेढ़ घंटे के प्रवास के दौरान नरेश दंपति ने अपने पूर्वजों द्वारा निर्मित कराए रनिवास का भी अवलोकन किया। बातचीत के दौरान महारानी पूनम शाही ने कहा कि जंगली बाबा के प्रति हम लोगों की विशेष श्रद्धा है। इनके कृपा प्रसाद से ही हथुआ वंशावली फलफूल रही है। वर्ष में एक बार यहां आकर दर्शन पूजन करने की पुरानी परम्परा है, जो आज भी जारी है। इसके बाद नरेश दंपति जंगली बाबा धाम गड़वार को रवाना हो गए। इस मौके पर शिवम् ओझा, पीयूष द्विवेदी, प्रदीप द्विवेदी, ईश्वर चंद्र राय, विनय राय, राहुल वर्मा, श्री भगवान राय, जितेंद्र राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : फंदे पर लटकी मिली थी किशोरी... मामले में आया नया मोड़ Ballia News : फंदे पर लटकी मिली थी किशोरी... मामले में आया नया मोड़
Ballia News : नरही थाना क्षेत्र के टुटुवारी गांव में शुक्रवार को एक दलित किशोरी का शव झोपड़ी में साड़ी...
बलिया में किशोरी को धोखा देने वाला युवक गिरफ्तार
Ballia में डीएम-एसपी ने सुनीं जनशिकायतें, दो लेखपाल और कानूनगो पर एक्शन
Ballia News : टूट गई मां-बाप की इकलौती लाठी, उजड़ गई परिवार की दुनिया
बलिया में स्कूल मर्जर का विरोध जारी, शिक्षकों ने भाजपा विधायक को सौंपा ज्ञापन
AIOCD ने केन्द्रीय मंत्री के सामने रखी देश के 12.40 लाख केमिस्टों की यह प्रमुख मांगें
अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला : बलिया चलेगा रंग निर्देशक संजय उपाध्याय का सात दिवसीय मास्टर क्लास