पिनैकल टेक्नो स्कूल में फेयरवेल पार्टी : जमकर झूमे छात्र, चेहरे पर खुशी, आंखों में दिखा विदाई का दर्द




Pinnacle Techno School Ballia : भृगु आश्रम स्थित पिनैकल टेक्नो स्कूल में रविवार को गुड लक और फेयरवेल पार्टी हुई। इसमें कक्षा 11वीं के छात्रों ने 12वीं के छात्रों को सम्मान देकर हंसी-खुशी विदा किया। इस दौरान कई छात्रों की आंखें नम हो गई।
गुडलक फेयरवेल पार्टी का शुभारम्भ मां सरस्वती के आशीर्वाद से हुआ। इसके साथ ही स्कूल के डायरेक्टर और प्रिंसिपल ने दीप प्रज्ज्वलित किया।

वहीं, जूनियर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपने सीनियर्स को भावभीनी विदाई देते हुए परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। 12वीं के छात्रों को स्मृति स्वरूप उपहार प्रदान किए गए। फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं द्वारा मनोहर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देर शाम तक जारी रही। दिव्यांगना, ओजस्वी, रिया, अस्मिता, चेतना, गार्गी, अमन, शेखर, अवनीश, अंकित इत्यादि बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम (डांस, ड्रामा, इवेंट, सोलो) की प्रस्तुति से सभी को भाव विभोर कर दिया।

12वीं के छात्रों ने अपने अनुभव को जूनियर साथियों के साथ साझा करते हुए उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी।
इस अवसर पर विभिन्न मानकों के आधार पर Mr. Pinnacle और Miss Pinnacle के खिताब से क्रमशः शिवम और आंचल को नवाजा गया। प्रिंसिपल प्रियंका पांडेय ने छात्रों को सफलता के मार्ग पर चलने का आशीर्वाद देते हुए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी।डायरेक्टर गीतेश पांडेय ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अनुशासित रहकर परिश्रम करने का पाठ पढ़ाया। आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि आपने हमेशा मेहनत और लगन से विद्यालय परिवार का मान बढ़ाया है।

डायरेक्टर प्रवीण पांडेय ने कहा की विदाई का क्षण शिक्षक और विद्यार्थी दोनों के लिए दर्द देने वाला होता है। श्री पांडेय ने बच्चों को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि "एक विचार लो और उस विचार को अपने जीवन का सार बना लो। उसी को सोचो, उसी के स्वप्न देखो। उस विचार से अपने मस्तिष्क और शरीर के हर एक भाग को भरने दो और दूसरे अन्य विचारों को अकेला छोड़ दो।" यही सफलता का रास्ता है।
स्पीच की कड़ी में शिक्षक कृष्ण मोहन और सलोनी ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा दी। आयोजन में शिक्षक सलोनी, अशोक सिंह, दीपक पांडेय, कृष्ण मोहन, अभिजीत, गुड़िया, नितिशा आदि ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। यह फेयरवेल पार्टी विद्यार्थियों के लिए एक यादगार अनुभव रही, जहां उन्होंने अपने शिक्षकों और साथियों के साथ बिताए पलों को सजाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के आखिरी में केक कटिंग हुआ तथा 12वीं के छात्रों को दही और गुड़ खिलाकर उन्हें खुशी-खुशी बोर्ड परीक्षा के लिए विदा किया गया। संचालन दिशा और मानसी ने किया।

Related Posts
Post Comments



Comments