बलिया में SAAS BAHU KA JHAGDA : बहू ने सास पर उड़ेला खौलता पानी, मुकदमा दर्ज
बांसडीहरोड, बलिया : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के छाता गांव में सास बहु में विवाद में बहु ने सास के ऊपर चूल्हे पर खौलता चावल का अदहन फेंक दिया। इससे उसकी सास मुन्नी देवी गंभीर रूप से झुलस गयी। झुलसी महिला ने थाने में पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुन्नी देवी ने तहरीर में बताया कि गुरुवार की शाम वह अपने घर में चूल्हे पर अपना खाना बना रही थी। इसी दौरान पूर्व से चल रहे घरेलू विवाद को लेकर उनकी बहू नन्दिनी देवी ने बातों बातों में उनके चूल्हे पर पक रहे चावल के पतीले पर जोर से डंडे से मार दिया। इससे पतीले में पक रहा सारा चावल मेरे ऊपर आ गिरा। जिससे मेरे चेहरे समेत बांह और सीने का काफी हिस्सा बुरी तरह जल गया। फफोले निकल आये।
इस दौरान शोर मचाने पर उसका तांडव और बढ़ गया और उसने देर तक गाली गलौज कर हंगामा मचाया। मामले में पीड़ित सास ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि महिला द्वारा तहरीर मिली थी, जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज दिया गया है।
Comments