बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा गो-तस्कर, दूसरे की तलाश तेज
Ballia News : प्रभारी निरीक्षक भीमपुरा शत्रुघ्न कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो गोवंश के साथ दिलीप कुमार पुत्र सूर्यभान (निवासी : बाराडीह लवाई पट्टी, सतहवा, थाना भीमपुरा) को गिरफ्तार किया है। यह सफलता पुलिस टीम के उप निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप दुबे मय फोर्स को अम्बेडकर नहर पुलिया बहद ग्राम बरौली में मिली।
पुलिस के मुताबिक उपरोक्त गोवंश को टाटा मैजिक पर निर्दयता एवं क्रूरता पूर्वक पडुआ पश्चिम बंगाल वध के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान टाटा मैजिक में दो व्यक्ति बैठे थे। पुलिस टीम ने द्वारा रूकवाने पर ड्राइवर के बगल में बैठा व्यक्ति गाड़ी से कूद कर भाग गया। ड्राइवर दिलीप कुमार ने पूछताछ पर बगल में बैठे व्यक्ति का नाम सिराज पुत्र अली अकबर (निवासी : टड़िया, थाना पकड़ी, बलिया) बताया।
कहा कि हम दोनों लोग गोवंश को लादकर बिहार होते हुये पन्डुआ पश्चिम बंगाल वध के लिए ले जाते हैं। पुलिस ने दोनों के विरूद्ध धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त दिलीप कुमार को चालान न्यायालय कर दिया। वहीं, फरार अभियुक्त सिराज पुत्र अली अकबर की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप दुबे, कां. उमेश यादव व राकेश यादव शामिल रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments