बलिया पुलिस को महाराष्ट्र में मिली सफलता : रीयल स्टेट कम्पनी खोलकर निवेशकों का 6 करोड़ हजम करने वाला गिरफ्तार

बलिया पुलिस को महाराष्ट्र में मिली सफलता : रीयल स्टेट कम्पनी खोलकर निवेशकों का 6 करोड़ हजम करने वाला गिरफ्तार

Ballia News : अभियुक्तों की गिरफ्तारी को पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने कम्पनी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक अभियुक्त को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया हैै। वहां से ट्रांजिट रिमांड बनवाकर यहां पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को चालान न्यायालय कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 
 
इस हाई प्रोफाइल प्रकरण की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धारा 409, 420 व 506 भादवि में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास में जुटी थी। उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस टीम थाना विश्रामबाग पूणे महाराष्ट्र  पहुंची, जहां मुखबिर की सूचना पर स्वामी सामर्थ मंदिर के पास से अभियुक्त संजय कुमार चौरसिया पुत्र रामयश चौरसिया (निवासी अगरसण्डा, थाना फेफना, बलिया) को गिरफ्तार किया गया। 
 
वहां न्यायालय में पेश करते हुए ट्रांजिट रिमांड बनवाकर पुलिस टीम अभियुक्त संजय कुमार चौरसिया को लेकर गुरुवार को बलिया लौटी। एएसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त संजय कुमार चौरसिया ने जानकारी दी कि वह  अपने साथी अजय कुमार चौरसिया, अखिलेश कुमार चौरसिया व मनोज कुमार गुप्ता के साथ मिलकर ROYAL SYMBOL REAL STATE AND AGRO TECH CORPORATION LIMITED नाम की कम्पनी बनायी थी।
 
कम्पनी में हम सभी लोगों ने 7000 लोगों का एकाउण्ट खोला, जिससे प्राप्त धनराशि लगभग 6 करोड़ रुपये से हम लोगों द्वारा सात जगहों पर जमीन की खरीदारी की गयी। इस वजह से निवेशकों का रुपया वापस नहीं कर पाने की दशा में हम लोग कम्पनी बन्द कर भाग गए। 
 
एएसपी ने बताया कि कोतवाली में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 547/2022 धारा 409, 420, 506 व मुकदमा अपराध संख्या 07/2023 धारा 409, 419, 420, 467, 468, 471, 506 के तहत गिरफ्तार अभियुक्त संजय कुमार चौरसिया को चालान न्यायालय किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक राजू कुमार व कां. प्रदीप कुमार शामिल रहे। 
 
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
afghanistan vs zimbabwe : अफगानिस्तान को  हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर
12 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए