बलिया पुलिस को सड़क पर खड़ी मिली यह पिकअप, चेक करने पर सामने आया यह सच
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने पिकप में लदी 8 पीएम की 36 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की है, जिसकी कीमत 2 लाख 10 हजार है। बरामद शराब व वाहन को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
कोतवाली के उप निरीक्षक राजू कुमार मय फोर्स जगन्नाथ तिराहे पर मामूर थे, तभी मुखबिर की सूचना पर टाटा 207 डीआई ईएक्स (रंग सफेद) को महर्षि भृगु शिक्षण संस्थान के पास पकड़ी गई। हालांकि उस गाड़ी पर कोई मौजूद नहीं था चेक किया गया तो गाड़ी के केबिन, पीछे व माल लादने के जगह के बीच एक बाक्स ऊपर से नीचे तक बना हुआ था, जो स्क्रू व नट बोल्ट से कसा था।
उसमें अग्रेजी शराब 8 पीएम फ्रुटी की 36 पेटियां छिपाकर रखी गयी थी। प्रत्येक पेटी में 48 8पीएम फ्रुटी, जिस पर अंग्रेजी में 8 8PM SPECIAL BLEND OF SCOTCH & INDIAN GRAIN WHISKY Net Content 180ML अंकित है। बरामद गाड़ी नम्बर यूपी62टी 5355 को ई-चालान एप पर चेक किया गया तो इ.नं. 497SP38BYY608935 तथा चे.नं. MAT4780012B9B05878 व वाहन स्वामी के रुप में देवेन्द्र यादव पुत्र छठ्ठू यादव (निवासी मठ योगेन्द्र गिरी दयाल नगर बैरिया बलिया) होना पाया गया। पुलिस ने धारा 60 (1)/72 आबकारी अधिनियम दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। टीम में उप निरीक्षक राजू कुमार, कां. प्रदीप कुमार व आदित्य कुमार शामिल रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments