बलिया पुलिस ने शराब की लग्जरी तस्करी, तीन युवक गिरफ्तार

बलिया पुलिस ने शराब की लग्जरी तस्करी, तीन युवक गिरफ्तार

Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बलिया कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने बोलेरो में लदी अवैध शराब के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धारा 60 (1) /72 आबकारी अधिनियम व धारा 420, 467, 468 व 471 भादवि में पाबंद कर तीनों अभियुक्तों को चालान न्यायालय कर दिया। 
 
बलिया कोतवाली के उप निरीक्षक रमाशंकर मय फोर्स हरदेव सिंह डेरा पर मामूर थे, तभी  मुखबीर की सूचना पर सफेद रंग की बोलेरो को जनेश्वर मिश्र पुल के दक्षिणी छोर पर बैरियर लगाकर चेकिंग के दौरान रोका गया। तलाशी में बोलेरो की सीट के नीचे बने बाक्स से 336 पाउच अंग्रेजी शराब बरामद हुई। प्रत्येक पाउच 180 एमएल का था, जिस पर अग्रेजी में OFFICER CHOICE WHISKY ,SCOTCH MALT तथा FOR SAELIN UTTAR PRADESH ONLY अंकित है। 
 
पुलिस टीम ने बोलेरो सवार मनीष कुमार राय पुत्र राजेश्वर राय (निवासी रामपुर बघेल, थाना देसरी, जिला वैशाली, बिहार), फुनटुन साहनी पुत्र जयकिशुन साहनी (निवासी दाराबाद, थाना ताजपुर, जिला समस्तीपुर, बिहार) व इंद्रजीत कुमार उर्फ रंजीत राय पुत्र रामजनम राय (निवासी चकजलास, थाना ताजपुर, जिला समस्तीपुर बिहार) को गिरफ्तार कर लिया।
 
वहीं, बरामद बोलेरो (जेएच 01यू 1869) की जांच ई-चालान एप पर चेक किया गया तो कुछ भी प्रदर्शित नही हुआ। फिर चेचिस नम्बर एमए 1पीएल2जीएके92ए70157 से चेक किया गया तो वीरेन्द्र कुमार पुत्र रामचन्द्र प्रसाद सी/ओ नन्दकिशोर सिंह हरमऊ रोड रांची तथा इंजन नं. जीए84एम44765 प्रदर्शित होना पाया गया। पुलिस टीम में कां. अरुण कुमार,  आदित्य नाथ, राजेश मौर्या व पवन चौबे इत्यादि मौजूद रहे।
 
रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
afghanistan vs zimbabwe : अफगानिस्तान को  हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर
12 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...