बलिया पुलिस ने सात वारंटियों समेत 20 को किया गिरफ्तार
बांसडीह, बलिया। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने सात वारंटी अभियुक्तों समेत 20 को गिरफ्तार किया है। कोतवाल बांस़डीह योगेन्द्र प्रसाद सिहं ने बताया कि 6 वारंटी गतिराम बनाम काशीनाथ धारा 147/148/323/324/504/506 भादवि थाना बांसडीह में न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानतीय वारण्ट जारी किया गया था। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को चालान न्यायालय कर दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में राजा राम पुत्र टेंगरी कश्यप, रामधारी पुत्र अलगू, शिवनाथ पुत्र विदेशी, चंद्रमा पुत्र विरोधी, श्यामा बिंद पुत्र हरिद्वार, रघुवर पुत्र हरिद्वार निवासी मैरीटार के है। वही एक वारंटी जानकी बिंद पुत्र राधामोहन बिंद निवासी पर्वतपुर एससी एसटी एक्ट मामले में फरार चल रहा था।पुलिस ने सभी को उनके घरों से मुखबिर की सूचना के आधार घर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। वहीं, कोतवाली पुलिस ने 13 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चलान न्यायलय किया।
विजय कुमार गुप्ता
Comments