Ballia News : डायट पकवाइनार पर शिक्षक संकुल की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न, ये रहा उद्देश्य
Ballia News : महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलिया के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रवक्ता, हिंदी डॉ. सुमित कुमार भास्कर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
कार्यशाला का उद्देश्य गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं को धरातल पर पहुँचाना, उसे जनमुहिम बनाना एवं प्रत्येक बच्चे में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान कर उसे निपुण बनाना और उसे समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। समस्त शिक्षा क्षेत्र के शिक्षक संकुल को ट्रेंड करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के प्रेक्षागृह में 1 से 5 सितम्बर के मध्य आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ सुमित कुमार भास्कर ने कहा कि किसी योजना को सफल बनाने के लिए जरूरी है कि अन्तिम पयदान पर खड़े व्यक्ति तक उनकी पहुंच सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए डायट की ओर से किये जा रहे प्रयासों पर विस्तृत चर्चा किया। साथ ही शिक्षकों में सकरात्मक उर्जा भरते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने शिक्षकों को बच्चों से प्रेम और सौहार्द्र पूर्ण वातावरण से जुड़ते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करने की अपील की। साथ ही बलिया को निपुण जनपद जल्द से जल्द घोषित करने का आग्रह किया। एक दिवसीय कार्यशाला के नोडल डॉ मृत्युंजय सिंह ने समस्त शिक्षक संकुलों का अभिवादन किया। कार्यशाला के सम्पन्नों परांत प्राचार्य डायट द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यशाला में संदर्भदाता के रूप में जनपद के एसआरजी श्रीमती चित्रलेखा सिंह, आशुतोष सिंह तोमर एवं संतोष चंद तिवारी ने कार्य किया। कार्यशाला का संचालन जानू राम प्रवक्ता द्वारा किया गया। कार्यशाला में अविनाश सिंह, रामयश योगी, अनुराग यादव, भानु प्रताप सिंह, राम प्रकाश, देवेंद्र सिंह, डॉ मुहम्मद अशफाक, शाइस्ता अंजुम, संगीता यादव, हलचल चौधरी, रवि रंजन खरे प्रवक्ता, माधवेन्द्र सिंह BEO रसड़ा, राजेश यादव, संतोष वर्मा, अंजनी गुप्ता, दिलीप जायसवाल, अभिनेष सिंह, दिवाकर सिंह, बब्बन यादव, संजय यादव, राजकुमार, वृजेश सिंह, अश्विनी तिवारी, हेमलता सिंह, अंतिमा सिंह, राजेश गौड़, गोपाल जी, रमाकांत सिंह इत्यादि मौजूूूदद रहे।
Comments