Ballia News : भाई ही निकला बहन का कातिल, बताया क्यों किया मर्डर
On
Ballia News : चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुरचिट गांव में गोली मारकर की गई युवती की हत्या का सनसनीखेज खुलासा बलिया पुलिस ने किया है। युवती हत्याकांड में कोई और नहीं, सगा भाई ही हत्यारा निकला है। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल तमंचा और खोखा भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार भाई ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि बहन (युवती) फोन पर बहुत बात करती थी। बार बार मना करने पर भी वह मानने को तैयार नहीं थी, लिहाजा गुस्से में आकर उसकी हत्या की थी।
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि चितबडागांव थाना क्षेत्र में एक युवती की गोली मारकर हत्या की घटना में अनितेश यादव पुत्र हरेन्द्र (निवासी : रामपुरचिट, थाना चितबड़ागांव, बलिया) को रामपुरचिट मोड़ के पास से एसएचओ राम सजन नागर मय फोर्स द्वारा गिरफ्तार किया गया। हत्या करने वाला अभियुक्त मृतका का सगा भाई है, जिसकी उम्र 22 वर्ष है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया गया है, जिसे वह खेत में छुपाया था।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह अपनी बहन को फोन पर बात करने से बार बार मना करता था, लेकिन वह नहीं मानी। घटना वाली रात भी वह पुनः बहन को समझाने गया, लेकिन वह नहीं मान रही थी, जिससे गुस्से में आकर गोली चला दी। अभियुक्त ने सुना कि हत्या में फांसी की सजा होती है, उसी डर से ये बात किसी को उसने नहीं बतायी। वह बिहार भागने की फिराक में था। चितबड़ागांव पुलिस ने धारा 302 व 452 भादवि में 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags: Ballia News in Hindi Ballia taza khabar ballia samachar Ballia latest news ballia live ballia today news ballia latest news in hindi ballia khabar ballia news update Aaz Tak Ballia Purvanchal24 news Purvanchal News Ballia News: Brother turned out to be sister's murderer told why he committed the murder bhaee ne Mari thi bahan ko goli
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments