बलिया : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
Ballia News : सहतवार थाना क्षेत्र के गोपाल पांडेय के टोला गांव की एक महिला की संदिग्ध हाल में मौत हो गयी। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है।
गोपाल पांडेय के टोला निवासी मनोज गोड़ की पत्नी प्रीति (27) के मुंह से चार दिन पहले अचानक झाग निकलने लगा। इसकी जानकारी होने के बाद घरवालों ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान रविवार की रात उसकी मौत हो गयी। इस मामले में रेवती थाना क्षेत्र के दलछपरा निवासी मृतका के भाई सत्तन गोड़ की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। एसओ सहतवार विकास चंद्र पांडेय का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर मृतका के पति को पकड़ा गया है। बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments