बलिया : जिला लेखपाल संघ ने डीएम के सामने रखी ये आठ सूत्रीय मांग, बताया दर्द भी
Ballia News : जिला लेखपाल संघ ने आठ सूत्रीय मांगों के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संघ के पदाधिकारियों ने महंगाई के एरियर व तमाम तरह के लंबित भुगतान के अलावा लेखपालों से जुड़ी समस्याएं बताते हुए शीघ्र निस्तारण का अनुरोध किया है।
ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने अवगत कराया कि अक्टूबर 2020 से मई 2023 तक आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र सत्यापन का भुगतान तथा कृषि गणना 2016-17 का निर्धारित भुगतान अब तक नहीं हुआ है। निलंबित दो लेखपालों को छह माह बीत जाने के बाद भी बहाल नहीं किया जा रहा है।
बताया कि तहसील में लेखपाल पदों के सापेक्ष वर्तमान में लेखपालों की संख्या आधा है, जबकि कार्य भार अधिक है। लेखपाल दिन-रात परिश्रम कर रहे हैं। इसके बाद भी प्रोत्साहित करने की बजाय प्रायः स्पष्टीकरण और निलंबन की धमकी दी जा रही है। लेखपालों के अभिलेख जैसे जीपीएफ पासबुक, सेवा पुस्तिका आदि को भी अपडेट कराया जाए। ग्रीनफील्ड का कार्य तहसील बैरिया में 90 प्रतिशत से अधिक हो चुका है, इसलिए तहसील बैरिया से लेखपाल मुहम्मद समर व कुबेर की संबद्धता समाप्त की जाये।
यह भी बताया कि महोदय स्वामित्व योजना में घरौनी प्रमाण पत्र पंचायत राज विभाग द्वारा जारी किया जा रहा है, जबकि स्वामित्व योजना का पूर्ण कार्य जैसे चुना मार्किंग, मौके का पड़ताल, प्रारूप 5 की फीडिंग, मानचित्र में नबरिंग तथा नक्शा जंमा करने हेतु राजस्व परिषद/सर्वे आफ इण्डिया, लखनऊ में जाना पड़ रहा है।
उसके बाद नोटिस तामिला प्रारूप-7 से घरौनी वितरण प्रारूप 10 तक का कार्य भी लेखपाल के द्वारा ही किया जा रहा, जबकि शासनादेश इसके इतर है। इस मौके पर जिला मंत्री मुन्ना राम, जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, रंजीत सिंह, अखिलेश सिंह, प्रदीप तिवारी, प्रेमशंकर सिंह, आदि मौजूद थे।
Comments