Road Accident : बाइक सवार को रौंदते हुए पेड़ से टकराई कार, चार की मौत
On
बहराइच। जिले में जरवल रोड थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर लखनऊ मार्ग पर कोईलीपुरवा ग्राम के निकट एक अनियंत्रित जायलो बाइकर्स को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गयी। ओवर ब्रिज के पास हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हैं। घटनास्थल पर चीख पुकार का मची रही।
बहराइच-लखनऊ मार्ग पर तेज रफ्तार जायलो दोपहर एक बजे के आसपास जरवल रोड थाना अंतर्गत ओवर ब्रिज के पास पहुंची थी, तभी बाइक सवार सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में जायलो कार बाइक को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गयी। इस भीषण हादसे में जायलो और बाइक के परखच्चे उड़ गए। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी मुस्तफाबाद पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पांच घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Tags:
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments