ये कैसा रिश्ता : बलिया में सरमाया शर्म
On



बलिया। 'पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां' का स्लोगन हर तरफ चल रहा है। सरकार की मंशा भी यही है कि बेटियों को बढ़ावा दिया जाय। लेकिन बेटियों के साथ ही ज्यादती देखकर चकित होना पड़ रहा है। सागरपाली रेलवे क्रॉसिंग सागरपाली पूरब रेलवे क्रासिंग पर अलसुबह लावारिस हालत में नवजात बच्ची मिली है। स्थानीय निवासी अम्बरीश ओझा मोहित ने बताया कि 112 नम्बर की मदद से मैने चन्द्र प्रकाश सिंह कर्फ़्यू के साथ नवजात को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची की हालत नाजुक है। अम्बरीश का कहना है कि घटना ऐसी कि मानवता शर्मसार हो जाए। आखिर इतनी विवशता क्यों ? ऐसी घटनाओं से पूरी मानवता शर्मसार हो रही है। इस घटना पर कुछ कहना हम सभी के लिए नि:शब्द है। बच्ची की हालत नाजुक है।
Tags: Ballia

Related Posts
Post Comments
Latest News
16 Jul 2025 05:39:54
घर में चीजें अक्सर टूटती रहती हैं या बिना कारण खराब हो जाती हैं, तो यह नकारात्मक ऊर्जा का संकेत...
Comments