टैबलेट वितरित कर सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त और बीएसए ने शिक्षकों को दिया यह संदेश
On
बैरिया, बलिया : ब्लॉक संसाधन केंद्र मुरलीछपरा पर शनिवार को टैबलेट वितरण व शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने शिक्षकों से संवाद करते हुए टैबलेट वितरित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के तैल चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही माल्यार्पण कर किया गया।
सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि हमारी प्रतियोगिता कभी भी प्राइवेट विद्यालयों से नहीं है। हम भारतीय शिक्षा से बच्चों को शिक्षित करते हैं, जबकि वे विदेशी भाषा से शिक्षित करते हैं। भारतीय शिक्षा से पढ़े वैज्ञानिक ही आज चांद पर पहुंच गए, जबकि विदेशी शिक्षा लेने वाले लोग केवल नौकरी करते हुए मिलेंगे।कहा कि केवल अक्षर ज्ञान देना भारतीय शिक्षा की अवधारणा नहीं है, समाज को सन्मार्ग पर ले जाने वाली शिक्षा विद्यार्थियों को उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती है।
बीएसए मनीष कुमार सिंह ने कहा कि 1990 में जब कम्प्यूटर आया था तो उसका भी दुष्प्रचार हुआ था, लेकिन आज वो हमारे रोजगार का साधन बन गया है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में जो दृढ़ इच्छा शक्ति होती है, उतनी दृढ़ता शहरी क्षेत्र के बच्चों में नहीं होती। टैबलेट से पेपरलेस काम करने में सहूलियत होगी।
टैबलेट के प्रति शिक्षकों में भ्रांति को दूर करने के लिए खंड शिक्षाधिकारी दुर्गा प्रसाद सिंह ने विस्तृत जानकारी दी। प्रत्येक शिक्षा क्षेत्र में 15 विद्यालय स्मार्ट बनेंगे, जहां स्मार्ट क्लास चलेगा। प्रत्येक शिक्षा क्षेत्र में सात डेस्कटॉप के माध्यम से बच्चों को कम्प्यूटर की शिक्षा देने की योजना है।
इस मौके पर मुरली छपरा ब्लॉक प्रमुख प्रमुख कन्हैया सिंह, प्राशिसं के ब्लॉक अध्यक्ष नीरज सिंह, उपेंद्र सिंह, विजय बहादुर सिंह, सत्यम सिंह, प्रदीप कुमार, शत्रुघ्न यादव, शंकर सिंह, अरुण सिंह, दिग्विजय सिंह, सुबोध सिंह, शशिकांत सिंह, राजेश ओझा, भानु द्विवेदी, रिंकू सिंह, सत्यम सिंह इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहें। संचालन अजय कुमार तिवारी ने किया।
रमेश पांडेय
Tags:
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments