बलिया के इस प्राथमिक विद्यालय के विकास को पुरातन छात्र ने बढ़ाया हाथ
Ballia News :शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर के पुरातन छात्र ने विद्यालय विकास में सहयोग का हाथ बढ़ाया। पुरातन छात्र ने न सिर्फ विद्यालय के छात्रों को खेलने के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराया, बल्कि कैम्पस में प्रकाश को फ्लेड लाइट भी प्रदान किया।भारतीय सेना में सेवारत सुमित कुमार यादव ने विद्यालय की तारीफ की।
कहा कि मैंने अपनी प्राथमिक शिक्षा यही से पूर्ण किया था। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरा विद्यालय इतना खूबसूरत हो जायेगा। मैं गर्व से कहता हूं कि मैं प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर का छात्र रहा हूं। इस विद्यालय से मिली तालीम ने मुझे बुलंदी दी है। प्रधानाध्यापक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पुरातन छात्र सम्मान समारोह में सुमित जी को बुलाया गया था, लेकिन छुट्टी न मिलने के कारण वो सम्मलित नहीं हो पाए थे। सरकार द्वारा बार बार प्रयास किया जा रहा है कि पुरातन छात्रों को विद्यालय से जोड़ा जाए। इस अवसर पर रेखा शुक्ला, गौरव कुमार सिंह, मुन्नी देवी उपस्थित रही।
Comments