अपर मुख्य सचिव से मिला विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, इन विन्दुओं पर हुई बात

अपर मुख्य सचिव से मिला विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, इन विन्दुओं पर हुई बात

लखनऊ : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष तिवारी के नेतृत्व में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात कर 40000 शिक्षक परिवार को पेंशन से आच्छादित करने की पत्रावली सौंपी। मंत्री की पहल पर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात अपर मुख्य सचिव (वित्त एवं बेसिक शिक्षा) दीपक कुमार से हुई।

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष तिवारी ने अपर मुख्य सचिव (वित्त एवं बेसिक शिक्षा) दीपक कुमार को बताया कि 2004 में 46189 पदों के सापेक्ष जनवरी फरवरी 2004 में एक ही विज्ञापन जारी हुआ है। उसी विज्ञापन पर हम सबकी नियुक्ति हुई है। नियुक्ति के लिए कोई भी अलग से विज्ञापन जारी नही हुआ है। प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं सचिव दिलीप चौहान ने बताया कि इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सदन में कहा था कि जिनकी नियुक्ति 28.6.2024 में जारी पेंशन मेमोरेंडम शासनादेश में उल्लिखित नई पेंशन व्यवस्था लागू होने के पूर्व विज्ञापित तो हुए, लेकिन उनकी उनकी नियुक्ति नई पेंशन में हुई, ऐसे प्रदेश के लगभग 70000 शिक्षक कर्मचारी को पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ मिलेगा, जिसमें शिक्षकों की संख्या अधिक है।

अपर मुख्य सचिव ने प्रकरण को काफी गंभीरता से लेते हुए कहा कि प्रकरण पर जल्द ही विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर निस्तारण किया जाएगा। साथ ही बेसिक के शिक्षकों की अन्य समस्याओं पर चर्चा करते हुए उसके निस्तारण की बात हुई। इस दौरान प्रान्तीय कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान, बलिया संरक्षक अरूण सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे, कोषाध्यक्ष नित्यानंद पांडेय, प्रदेश मीडिया प्रभारी विनीत सिंह, राजेन्द्र तिवारी आदि उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़े डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बलिया भ्रमण कार्यक्रम स्थगित

Tags:

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

2.25 करोड़ की रिश्वत मांगने में फंसे BSA और दो जिला समन्वयक, FIR का आदेश 2.25 करोड़ की रिश्वत मांगने में फंसे BSA और दो जिला समन्वयक, FIR का आदेश
UP News : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का बेसिक शिक्षा विभाग एक बार फिर भ्रष्टाचार के लपेटे में आ...
कार्तिक पूर्णिमा स्नान : गंगा घाट पर चल रही तैयारियों का CDO ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश
बिहार में लहराएगा भगवा : आदित्य नारायण तिवारी
Ballia News : गंगा घाट पर चल रही कार्तिक पूर्णिमा की विशेष तैयारी
बलिया में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास की कवायद तेज, कार्यवाहक प्राचार्य ने परिवहन मंत्री और अधिकारियों संग की चर्चा
कार्तिक पूर्णिमा स्नान : बलिया में 4 और 5 नवम्बर को रूट डायवर्जन, यहां जानिएं पूरी यातायात व्यवस्था
स्कूल बना अखाड़ा : रसोईयों और शिक्षिका में पटका-पटकी, यहां देखें जमकर हुई मारपीट का Video