पति-पत्नी की निर्मम हत्या कर बदमाशों ने फैला दी सनसनी

पति-पत्नी की निर्मम हत्या कर बदमाशों ने फैला दी सनसनी


कानपुर। बदमाशों ने रविवार की रात पति-पत्नी की निर्मम हत्या कर इलाके में सनसनी फैला दी। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। वही, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। 
बताया जा रहा है कि बस्ती केरला निवासी रामदीन निषाद रेलवे स्टेडियम में पवेलियन के नीचे बने क्वार्टर में रहते हैं। वे रेलवे में कॉन्ट्रैक्ट पर पेंटिंग का काम करते हैं। रेलवे ग्राउंड स्थित क्वार्टर में उनका बेटा विष्णु व बहू शालू रह रहे थे। सोमवार की सुबह बहू और बेटे का खून से सना शव पड़ा था। एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही वारदात का राजफाश होगा।


Tags:

Related Posts

Post Comments

Comments