समाजवादी इत्र लांच करने वाले अखिलेश यादव के करीबी एमएलसी पुष्पराज जैन के ठिकानों पर छापा




कन्नौज। इनकम टैक्स और जीएसटी टीमों ने अखिलेश यादव के करीबी एमएलसी पुष्पराज उर्फ पम्मी जैन के ठिकानों पर सुबह से रेड की कार्रवाई कर रही है। समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी (Pushpraj Jain) ने ही समाजवादी इत्र (Samajwadi perfume) लांच किया था। इत्र कारोबारी एस मोहम्मद याकूब (Mohammad Yakub) के यहां भी टीम पहुंची है। टीम उनके कारखाने में छापेमारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईटी विभाग की टीम पुष्पराज के घर आफिस के अलावा पुष्पराज के नोएडा, कानपुर, हाथरस और मुंबई सहित कई ठिकानों पर छापे पड़े हैं।सुबह सात बजे से डेढ़ सौ अधिकारी अलग-अलग 50 ठिकानों पर छापा मार रहे हैं। छापेमारी में क्या मिला, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। शुरुआती जानकारी में टैक्स चोरी के आरोप में ये छापेमारी करने की बात कही जा रही है। पुष्पराज जैन के अलावा आयकर विभाग की टीम कन्नौज के एक और इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब के यहां भी छापेमारी कर रही है।

Related Posts
Post Comments



Comments