6 मार्च को वाया बलिया चलेगी गाजीपुर सिटी-सियालदह स्पेशल ट्रेन, देखें समय-सारिणी
Ghazipur City-Sealdah special train will run via Ballia on March 6



वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये 05092 गाजीपुर सिटी-सियालदह एकल यात्रा त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन गाजीपुर सिटी से 06 मार्च, 2025 को एकल यात्रा के लिये किया जायेगा। इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।
05092 गाजीपुर सिटी-सियालदह एकल यात्रा त्यौहार विशेष गाड़ी 06 मार्च, 2025 को गाजीपुर सिटी से 13.55 बजे प्रस्थान कर बलिया से 14.55 बजे, छपरा से 17.00 बजे, दिघवारा से 17.45 बजे, पाटलिपुत्र से 19.25 बजे, पटना से 20.10 बजे, बख्तियारपुर से 20.52 बजे, हाथीदा से 21.37 बजे, कियूल से 22.04 बजे, झाझा से 23.45 बजे, दूसरे दिन जसीडीह से 00.19 बजे, मधुपुर से 00.46 बजे, आसनसोल से 01.58 बजे, दुर्गापुर से 02.30 बजे, बर्द्धमान से 04.05 बजे, बण्डेल से 04.15 बजे तथा नैहाटी से 05.05 बजे छूटकर सियालदह 06.30 बजे पहुंचेगी।

Comments