कुछ यूँ मनाया जीत का जश्न : मोदी के दोबारा पीएम बनने पर पकड़ी धाम में बंटी मिठाईयां
On
बलिया। एक ओर जहाँ सत्रहवीं लोकसभा के गठन और ने प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण की प्रक्रिया गतिमान है वहीं दूसरी ओर समाजवादियों के गढ़ रहे बलिया लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी की जीत का जश्न मनाने का सिलसिला बदस्तूर है। इसी क्रम में फेफना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी धाम स्थित काली मंदिर परिसर में शनिवार को माँ काली के अनन्य उपासक एवं मंदिर के पुजारी राम बदन भगत ने बलिया लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह मस्त की जीत एवं प्रचंड बहुमत से दोबारा नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की खुशी में 51 किलोग्राम मिष्ठान का वितरण करवाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा,समरसता एवं भेदभाव रहित विकास के लिए देश एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार जरूरी है। यही कारण है कि देश की जनता ने जाति व धर्म से ऊपर उठ उठ कर मोदी सरकार के पक्ष में मतदान किया, जिसके परिणाम स्वरूप भाजपा को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है। उन्होंने प्रदेश सरकार से पकड़ी धाम स्थित माँ काली मंदिर पर नजरें इनायत करने की गुजारिश भी की। बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में मतदान से पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी दलबल के साथ माँ काली के दर पर आकर मत्था टेका था और भाजपा के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त की जीत के लिए प्रार्थना की थी। उस दौरान मंदिर के पुजारी राम बदन भगत ने कहा था कि आपके प्रत्याशी की जीत माँ की कृपा से अवश्य होगी। माँ के आशीर्वाद के प्रतिफल में मिली जीत के जश्न में ही शनिवार को मंदिर परिसर मे सभी भक्तों में मिठाइयां वितरित की गई। इस अवसर पर नारायण जी राय, शशिकांत श्रीवास्तव, राजीव कुमार, सोहन विश्वकर्मा, दासजी, आरके वर्मा, मनीष कुमार राम, लालबाबु दास, जितेंद्र सिंह, जितेंद्र यादव, राजकुमार सिंह, भरत सिंह, शिव कुमार माली, छोटे लाल भारती, अरविन्द भारती, मनोज राजभर, हरिकिशुन राजभर, सुदर्शन पासवान, गंगा यादव, अनिल सिंह उर्फ गूंगा, कैलाश राम, श्री 108 मंगरु दास, मनोज विश्वकर्मा, राधेश्याम, तारक सिंह, त्रिलोकी पांडे, सुरेन्द्र राम, उपेंद्र राम, मनोज भारती आदि मौजूद रहे।
By-Ajit Ojha
By-Ajit Ojha
Tags: जिला
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments