गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद शव के किए टुकड़े, मिक्सर में पीसा और कुकर में उबाला ; फिर...

गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद शव के किए टुकड़े, मिक्सर में पीसा और कुकर में उबाला ; फिर...

मुम्बई। लिव-इन में रह रहे व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की न सिर्फ हत्या कर दी, बल्कि शव को चेनशॉ (पेड़ काटने वाली मशीन) से कई टुकड़ों में काट दिया। यही नहीं, निर्दयी पार्टनर ने शव के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला करता था, ताकि बदबू न आये। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। 
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल दहला देने वाली यह घटना शहर के मीरा रोड पर मौजूद नया नगर पुलिस थाना क्षेत्र की गीता-आकाशदीप सोसायटी का है। सोसायटी की 7वीं मंजिल पर 56 वर्षीय मनोज साहनी अपनी 36 वर्षीय लिव इन पार्टनर सरस्वती वैद्य के साथ काफी समय से साथ रह रहा था। कुछ दिनों से मनोज के फ्लैट से अजीब तरह की बदबू आ रही थी। उसके पड़ोसी इस बदबू से परेशान हो गए। उन लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी।
 
सूचना पर मनोज के फ्लैट पर पहुंची नया नगर थाना पुलिस ने मनोज का दरवाजा खटखटाया। अंदर पहुंची पुलिस और अन्य लोगों को तेज बदबू आई। जांच करने पर पुलिस को महिला के शव के टुकड़े घर के अंदर से मिले, जिसे देख पुलिस हैरान रह गई। पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपनी लिव इन पार्टनर सरस्वती की हत्या करने की बात कही।
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसी बात पर मनोज और सरस्वती में झगड़ा हो गया था। गुस्से में मनोज ने लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी। फिर बाजार गया और चेनशॉ (पेड़ काटने वाली मशीन) लेकर आया और शव को कई टुकड़ों में काटा। पता यह भी चला है कि शव के कई टुकड़े उसने प्रेशर कुकर में उबाले हैं। सम्भवतः उसने ऐसा सबूत मिटाने या बदबू छिपाने के लिए किया हो।
 
पुलिस का कहना है हत्या 3-4 दिन पहले की गई हो, ऐसा प्रतीत हो रहा है। शव के टुकड़ों को इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फ्लैट से अन्य सबूत भी इकठ्ठा किए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अधिक जानकारी सामने आ सकेगी। फ्लैट को सील कर दिया गया है। 
Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई
बैरिया, बलिया : राजकीय महाविद्यालय बैरिया (सोनबरसा) में इसी शिक्षा सत्र (2025/26) से विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय की पढ़ाई...
बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा दगाबाज युवक
बलिया में यह बात सुनते ही टूटी महिला की सांस, मचा कोहराम
बलिया में दिनदहाड़े माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 42 हजार की लूट, एक्शनमोड में पुलिस
बलिया के इस पीड़ित परिवार का सपा अध्यक्ष ने पोछे आंसू, रामगोविन्द ने किया बड़ा ऐलान
साप्ताहिक परेड : सलामी के बाद बलिया एसपी ने जेटीसी आरक्षियों संग लगाई दौड़, दिए तमाम टिप्स
Ballia News : जनपद न्यायाधीश ने नन्दन वन एवं सेशन हाउस में किया वृक्षारोपण