बलिया : ठेकेदार और जिम्मेदार विद्युत अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करायेंगे BJP विधायक
On




बैरिया, बलिया। भाजपा विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा है कि यदि दो महीने के भीतर क्षेत्र के सभी जर्जर विद्युत तार नहीं बदले गये तो सम्बधित ठेकेदार और जिम्मेदार विद्युत अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।
विधायक ने बताया कि जर्जर विद्युत तार बदलने के नाम पर दो वर्ष पूर्व कतिपय ठेकेदार व बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बिना कार्य कराये फर्जी तरिके से भुगतान करा लिया गया। इस प्रकरण को सोमवार को मैनें लखनऊ में उर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा के समक्ष रखा था। उर्जा मंत्री को बताया कि आये दिन हमारे क्षेत्र में विद्युत तार टूट जा रहा है। इससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। जबकि दो वर्ष पूर्व ही विद्युत तार बदलने के नाम पर बिजली विभाग द्वारा भारी भरकम धनराशि खर्च दिखाया गया है। मौके पर एक मीटर भी तार नहीं बदला गया है। इस सन्दर्भ में उर्जा मन्त्री ने मेरे सामने ही बिजली विभाग के आला अधिकारियों से वार्ता किया। बिजली विभाग के अधिकारियों ने दो महीने के भीतर बिजली का तार बदलवाने का भरोसा दिया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
19 Nov 2025 13:21:18
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए गोपाल नगर चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड...



Comments