बलिया के लाल को मिला वीरता मेडल, गौरवान्वित हुआ जिला
On
सुखपुरा, बलिया। सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल क्षेत्र के बसुदेवा निवासी उपेंद्र कुमार यादव को राष्ट्रपति ने वीरता मेडल से सम्मानित किया है। 26 जुलाई 2018 को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के सोडलचक गांव में मुठभेड़ के दौरान उपेंद्र कुमार यादव ने एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया गया था। आतंकवादी से एके 47 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद हुआ था।
उपेंद्र कुमार यादव की इस बहादुरी के लिए वीरता मेडल की घोषणा की गई थी। कोरोना संक्रमण काल की वजह से उस समय आयोजित समारोह स्थगित कर दिया गया था। इधर, 23 जुलाई को सीआरपीएफ कोलकाता जोन में एडीजी नितिन अग्रवाल ने उपेंद्र यादव को राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त वीरता मेडल प्रदान किया। उपेंद्र यादव को मेडल मिलने से ना सिर्फ गांव, बल्कि पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है। उसके पिता सुपरवाइजर यादव ने बताया कि बचपन से ही उपेंद्र में राष्ट्र सेवा का जुनून था। राष्ट्र सेवा के लिए ही वाह सीआरपीएफ में भर्ती हुआ।
केपी चमन
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments