बलिया : शिक्षक के खिलाफ जांच करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी से छिना अभिलेख, दी तहरीर
On



सुखपुरा, बलिया। शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नं. 2 पर एक प्रकरण की जांच सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी मोतीचंद चौरसिया कर रहे थे, तभी 9-10 की संख्या में पहुंचे मनबढ़ युवकों ने जांच से सम्बंधित अभिलेख उनसे झपटकर फाड़ दिया। दिन दहाड़े हुई इस घटना की तहरीर खंड शिक्षा अधिकारी ने सुखपुरा थाने को दी है।
सुखपुरा थाना क्षेत्र के बघेवा निवासी मनोज कुमार पुत्र परशुराम ने शिक्षा क्षेत्र मनियर के प्राथमिक विद्यालय बनकट पर तैनात शिक्षक सतीश सिंह कुशवाहा के खिलाफ डीएम तथा बीएसए को शिकायती पत्र दिया था। मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी मोतीचन्द चौरसिया को मिली है। जांच के सिलसिला में खंड शिक्षा अधिकारी सोमवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नं. 2 पर पहुंचे थे। बतौर खंड शिक्षा अधिकारी, वहां प्रवेश पंजिका एवं अन्य अभिलेखों की जांच कर ही रहे थे, तभी एक चार पहिया गाड़ी से 9-10 लोग पहुंचे और अभिलेख झपटकर भागने लगे। मौजूद अन्य शिक्षकों ने अभिलेख बचाने का प्रयास किया, लेकिन अभिलेख फट गया। इस दौरान वे लोग अपनी चार पहिया गाड़ी छोड़कर भाग गये। ऐसे मेंं संबंधित अध्यापक की जांंच पूरी नहीं हो पाई।खंड शिक्षा अधिकारी ने सरकारी अभिलेख नष्ट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
09 Nov 2025 06:21:55
महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों की मां अपने...




Comments