बलिया सांसद ने यूपी-बिहार बार्डर को लेकर दी बड़ी खुशखबरी
On
बैरिया, बलिया। बैरिया विधान सभा के लिए बड़ी खुशखबरी है। 1160 करोड़ की लागत से यूपी-बिहार सीमा पर स्थित सरयू नदी के मांझी घाट पर नया सड़क पुल बनेेगा। इसके लिए भूतल परिवहन मंत्रालय ने मंजूरी प्रदान कर दी है। यह जानकारी सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने दी। बताया कि नया सड़क पुल फोरलेन सड़क के लिये होगा, जो जल्द ही बनने जा रहा है।
सांसद ने स्पष्ट किया कि इस संदर्भ में पिछले दिनों भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व एनएचएआई के अधिकारियों के साथ मेरी बैठक हुई थी। इसके बाद मांझी घाट पर नया सड़क पुल बनाने की मंजूरी मिली है। कहा कि आरा से बकुल्हा तक नई रेलवे लाइन व महुली के पास रेल पुल के निर्माण पर लगभग 66 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस संदर्भ में मेरी रेलमंत्री पीयूष गोयल व रेलवे के अधिकारियों के साथ बात हुई है। इस रेल मार्ग पर दो रेलवे ट्रेक होंगे। साथ ही कितने रेलवे स्टेशन होंगे ? इस संदर्भ में जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा। शुक्रवार को सांसद ने पत्रकारों को बताया कि सोनबरसा में ट्रामा सेंटर अप्रैल के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जायेगा। इसके लिए अधिकारियों को शासन द्वारा जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने कई विकास कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते एक साल तक सारी गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई थी, अब विकास कार्य धरातल पर दिखने लगेगा
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments