बलिया : 80 से 100 किलोमीटर तक लगा दी गई चुनाव ड्यूटी, महिला कार्मिक परेशान
On
बैरिया, बलिया। जिला प्रशासन/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा महिला शिक्षकों, शिक्षा मित्रों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की चुनाव ड्यूटी उनके कार्य स्थल से 80 से 100 किमी दूर लगाए जाने से उनमें जबदस्त आक्रोश है। साथ ही ये महिलायें अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है।
महिलाओं का कहना है कि जोगाड़ू पुरुष शिक्षक व कर्मचारी अपनी ड्यूटी जुगाड़ के माध्यम से कटवा लिए है। वही मुरलीछपरा विकासखंड में तैनात महिला शिक्षकों, शिक्षा मित्रों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सोहांव, उभांव व भीमपुरा विकास खंडों में ड्यूटी लगा दिया गया है, जो मुरलीछपरा से लगभग 100 किमी की दूरी पर है। ऐसे में महिलाओं को एक दिन पूर्व ही ड्यूटी के लिए घर से निकलना होगा। रात को दूरदराज के पोलिंग बूथ पर रुकना पड़ेगा, जिससे वह परेशान है। उनका कहना है कि अगर महिलाओं की ड्यूटी निर्वाचन में लगानी ही है तो उनकी ड्यूटी तैनाती वाले ब्लाक या उसके बगल वाले ब्लाक में लगानी चाहिए थी। महिला कार्मिकों ने इस विन्दु पर जिलाधिकारी/सीडीओ का ध्यान आकृष्ट कराया है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments