बलिया : पुलिस चौकी पर बवाल मामले में दो मुकदमा, हटाए गये चौकी इंचार्ज
On
बलिया। यूपी के बलिया जनपद अंतर्गत रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पकवाईनार चौकी पर बवाल के मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा का बयान आया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि उक्त प्रकरण में दो मुकदमा लिखा गया है। एक रास्ता रोकने तथा दूसरा वादी द्वारा मार-पीट का मुकदमा रसड़ा कोतवाली में दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है, तब तक चौकी इन्चार्ज को वहां से हटा दिया गया है।
गौरतलब हो कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पटना गांव में दो भाईयों सुगंध राम व बब्लू राम के बीच विवाद हुआ था। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाईयों के साथ दिव्यांग उदयभान यादव को भी पकड़कर पुलिस चौकी पहुंची थी। आरोप था कि चौकी इन्चार्ज ने दिव्यांग युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों का गुस्सा भड़का और सभी लोग सड़क पर उतरकर चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की मांग करने लगे थे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
12 Dec 2024 12:08:08
Bihar News : समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल एक युवक की हत्या अपराधियों ने...
Comments