बलिया में रोजगार मेला : 40 युवाओं को मिली नौकरी

बलिया में रोजगार मेला : 40 युवाओं को मिली नौकरी

श्वेता पाठक
सिकंदरपुर, बलिया। तहसील सिकंदरपुर अंतर्गत विकास खंड पंदह परिसर में शनिवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। एसएससीआई के बैनर तले रीजनल ट्रेनिंग अकादमी जौनपुर के तत्वावधान में आयोजित उक्त मेले में सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवईजर के लिए कुल 200 युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान आवेदकों का फिजिकल फिटनेस जांच किया गया। उसके बाद प्रमाण पत्रों की जांच और साक्षात्कार के आधार पर उसमे से कुल 40 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक चले चयन प्रक्रिया को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। 

कमांडेंट रजनीश राय ने बताया कि सेक्युरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश पर जगह जगह रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। जिले में ब्लॉकवार उक्त मेला लगाया जा रहा है। अब तक बांसडीह, चिलकहर, पंदह और सीयर में आयोजित किए जा चुके मेले से जिले के 200 से अधिक युवाओं का चयन किया जा चुका है। 

अन्य ब्लाकों में उक्त मेला आयोजित किया जाना है, जो 11दिसंबर तक चलेगा। भर्ती अधिकारी हर्ष वर्धन सिंह ने बताया कि उक्त चयनित अभ्यर्थियों का छह माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद उन्हें विभिन्न सरकारी, अर्ध सरकारी व प्रतिष्ठित निजी कंपनियों में सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर तैनात किया जाएगा। जिन्हें राज्य और केंद्र सरकार द्वारा अनुमन्य सुविधाएं और वेतनमान प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर प्रमोद कुमार सिंह के अलावा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज
वलिया : बेसिक शिक्षा विभाग के 14 हजार से अधिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अप्रैल माह वेतन नहीं मिल...
9 मई का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : दर्जी एवं ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, देखें योग्यता और उम्र
बलिया में आयुष चिकित्सक की नियुक्ति का रास्ता साफ : CMO जारी की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि, देखें पूरी लिस्ट
बलिया में BEO के स्थानांतरण पर दिखी अभिनंदन और विदाई की अद्भूत बेला
Live Video : बलिया में 15 लाख की शराब पर चला पुलिस का बुलडोजर
बलिया Police को मिली सफलता, संगीन केस में तीन गिरफ्तार