बलिया में रोजगार मेला : 40 युवाओं को मिली नौकरी

बलिया में रोजगार मेला : 40 युवाओं को मिली नौकरी

श्वेता पाठक
सिकंदरपुर, बलिया। तहसील सिकंदरपुर अंतर्गत विकास खंड पंदह परिसर में शनिवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। एसएससीआई के बैनर तले रीजनल ट्रेनिंग अकादमी जौनपुर के तत्वावधान में आयोजित उक्त मेले में सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवईजर के लिए कुल 200 युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान आवेदकों का फिजिकल फिटनेस जांच किया गया। उसके बाद प्रमाण पत्रों की जांच और साक्षात्कार के आधार पर उसमे से कुल 40 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक चले चयन प्रक्रिया को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। 

कमांडेंट रजनीश राय ने बताया कि सेक्युरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश पर जगह जगह रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। जिले में ब्लॉकवार उक्त मेला लगाया जा रहा है। अब तक बांसडीह, चिलकहर, पंदह और सीयर में आयोजित किए जा चुके मेले से जिले के 200 से अधिक युवाओं का चयन किया जा चुका है। 

अन्य ब्लाकों में उक्त मेला आयोजित किया जाना है, जो 11दिसंबर तक चलेगा। भर्ती अधिकारी हर्ष वर्धन सिंह ने बताया कि उक्त चयनित अभ्यर्थियों का छह माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद उन्हें विभिन्न सरकारी, अर्ध सरकारी व प्रतिष्ठित निजी कंपनियों में सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर तैनात किया जाएगा। जिन्हें राज्य और केंद्र सरकार द्वारा अनुमन्य सुविधाएं और वेतनमान प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर प्रमोद कुमार सिंह के अलावा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia पुलिस और एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 83 लाख रुपये का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार Ballia पुलिस और एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 83 लाख रुपये का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
बलिया : बलिया पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 क्विंटल से अधिक अवैध...
Ballia News : शिक्षक के अनुज का निधन, सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे सतीश तिवारी
बलिया को जल्द मिलेगी 10 इलेक्ट्रॉनिक और दो डबल डेकर बसें, बिजली को लेकर परिवहन मंत्री ने दिए यह निर्देश
बलिया में अंग्रेजी शराब लदी पिकअप लूटने का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
बलिया में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने उठाई मांग, TET को लेकर संशोधित शासनादेश जारी करे केंद्र सरकार
Ballia News : नहीं रहे प्रधानाध्यापक संजय कुमार शुक्ल, बीएसए समेत तमाम शिक्षकों ने परिवार को बंधाया ढाढ़स
पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान