बलिया में रोजगार मेला : 40 युवाओं को मिली नौकरी




कमांडेंट रजनीश राय ने बताया कि सेक्युरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश पर जगह जगह रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। जिले में ब्लॉकवार उक्त मेला लगाया जा रहा है। अब तक बांसडीह, चिलकहर, पंदह और सीयर में आयोजित किए जा चुके मेले से जिले के 200 से अधिक युवाओं का चयन किया जा चुका है।
अन्य ब्लाकों में उक्त मेला आयोजित किया जाना है, जो 11दिसंबर तक चलेगा। भर्ती अधिकारी हर्ष वर्धन सिंह ने बताया कि उक्त चयनित अभ्यर्थियों का छह माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद उन्हें विभिन्न सरकारी, अर्ध सरकारी व प्रतिष्ठित निजी कंपनियों में सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर तैनात किया जाएगा। जिन्हें राज्य और केंद्र सरकार द्वारा अनुमन्य सुविधाएं और वेतनमान प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर प्रमोद कुमार सिंह के अलावा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।


Comments