बलिया में रोजगार मेला : 40 युवाओं को मिली नौकरी

बलिया में रोजगार मेला : 40 युवाओं को मिली नौकरी

श्वेता पाठक
सिकंदरपुर, बलिया। तहसील सिकंदरपुर अंतर्गत विकास खंड पंदह परिसर में शनिवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। एसएससीआई के बैनर तले रीजनल ट्रेनिंग अकादमी जौनपुर के तत्वावधान में आयोजित उक्त मेले में सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवईजर के लिए कुल 200 युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान आवेदकों का फिजिकल फिटनेस जांच किया गया। उसके बाद प्रमाण पत्रों की जांच और साक्षात्कार के आधार पर उसमे से कुल 40 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक चले चयन प्रक्रिया को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। 

कमांडेंट रजनीश राय ने बताया कि सेक्युरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश पर जगह जगह रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। जिले में ब्लॉकवार उक्त मेला लगाया जा रहा है। अब तक बांसडीह, चिलकहर, पंदह और सीयर में आयोजित किए जा चुके मेले से जिले के 200 से अधिक युवाओं का चयन किया जा चुका है। 

अन्य ब्लाकों में उक्त मेला आयोजित किया जाना है, जो 11दिसंबर तक चलेगा। भर्ती अधिकारी हर्ष वर्धन सिंह ने बताया कि उक्त चयनित अभ्यर्थियों का छह माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद उन्हें विभिन्न सरकारी, अर्ध सरकारी व प्रतिष्ठित निजी कंपनियों में सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर तैनात किया जाएगा। जिन्हें राज्य और केंद्र सरकार द्वारा अनुमन्य सुविधाएं और वेतनमान प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर प्रमोद कुमार सिंह के अलावा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। अंडर 17...
Ballia News : एमटीसीएस में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 557 बच्चों ने लिया भाग
Transfer List of Ballia Police : बलिया SP ने 21 पुलिसकर्मियों को दी नई तैनाती
Ballia में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
Ballia News : 'नकली ' सर्टिफिकेट का खुला राज, स्टाफ नर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Ballia News : पूर्व जिला मंत्री को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
सुलझी डबल मर्डर मिस्ट्री : गर्लफ्रेंड के पिता का कर्ज चुकाने के लिए प्रेमी बना हैवान