सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की पहल पर डीएफओ ने दिया बैरिया तहसील को स्पेशल गिफ्ट
On
बैरिया, बलिया। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की पहल पर डीएफओ श्रद्धा यादव ने बैरिया तहसील क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर रोपने के लिए 10 हजार पीपल व बरगद के पौधे उपलब्ध करायेंगी। शनिवार को सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त से बातचीत के बाद डीएफओ ने पत्रकारों को बताया कि सांसद जी के पहल पर बरगद और पीपल के दस इजार पौधे विभिन्न मार्गों पर रोपे जाएंगे। इन मार्गों में सोनबरसा दलन छपरा रामपुर मार्ग, बलराम सिंह के डेरा धतूरी टोला मार्ग, मठ योगेन्द्र गिरी इब्राहिमाबाद मार्ग, रानीगंज बैरिया सुरेमनपुर मार्ग, बैरिया लालगंज मार्ग, बैरिया रेवती मार्ग सहित एक दर्जन मार्ग शामिल हैं। जिनके पटरियो पर उक्त पौधे रोपित किए जाएंगे। डीएफओ ने बताया कि वैसे तो जुलाई का प्रथम सप्ताह पौधरोपण के लिए उचित होता है। किंतु सांसद जी के निर्देश पर तत्काल यह पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। दूसरी तरफ सांसद ने कहा की लोगों को पीपल और बरगद के पेड़ लगाने के लिए समारोह पूर्वक पौधरोपण कार्य कार्यक्रम शुरू कराया जाएगा। साथ ही पौधों के संरक्षण व रखरखाव की जिम्मेदारी संबंधित गांव के जिम्मेदार लोगों को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक पौधों का पोषण पुत्र की तरह नहीं होगा, तब तक प्राकृति का गोद मानक के अनुसार हरा भरा नहीं होगा।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments