बलिया : युवकों ने इस काम से दिखाया जनप्रतिनिधियों को आईना
On
दुबहड़, बलिया। क्षेत्र के नगवां गांव के पश्चिम टोला के कुछ जागरूक युवको ने श्रमदान व अपने निजी खर्च से दियारे के नाले पर मिट्टी भरकर जनप्रतिनिधियों को आइना दिखाया। इसकी प्रशंसा पूरा गांव कर रहा है।
बताया जाता है कि गांव के पश्चिमटोला के लोगो को दियारे में बह रहे कटहल नाला के गंदे पानी को पार करने में काफी कठिनाईयो का सामना पड़ रहा था,जिसको लेकर गांव के नव युवको द्वारा अपने श्रमदान से नाले के ऊपर मिट्टी, कंकड़, बोरी में भरकर आने जाने हेतु वैकल्पिक पुल का निर्माण किया गया।जहां पुल बन जाने से दियारा में खेती करने वाले लोग कल तक जहां दिक्कतों का सामना कर रहे थे वही युवकों के श्रमदान द्वारा निर्माण पुल से काफी खुश नजर आए। श्रमदान करने वालो में मुख्य रूप से जीउत वर्मा, तारकेश्वर वर्मा, संजय यादव, गुड्डू पासवान, गोलू यादव, बंटू पासवान, राज किशोर पासवान, भृगुनाथ, कृष्णकांत, चितु, महेश, रमेश, पप्पू ,राकेश, सिन्टु, अनंत आदि लोग मौजूद रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
11 Dec 2024 18:17:59
बलिया : पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे...
Comments