बलिया में महिला शिक्षामित्र का निधन, एक दिन में दूसरी घटना से शिक्षा जगत स्तब्ध
On
बलिया। शिक्षा क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय खनवर पर तैनात शिक्षा मित्र अनामिका त्रिपाठी (43) का निधन शनिवार की सुबह हो गई। वह दो दिन से बुखार से पीड़ित थी। उन्हें उपचार के लिए मऊ ले जाया गया, लेकिन वहां एडमिट नहीं हो पायी। फिर उन्हें आजमगढ़ ले जाते समय रास्ते में उन्हीं हृदयगति रूक गई। इस से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, शिक्षा जगत स्तब्ध है। एक दिन में दो शिक्षामित्रों के निधन से हर कोई मर्माहत है। बता दें कि शनिवार की सुबह ही रेवती शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय खानपुर पर तैनात शिक्षामित्र विजय तिवारी का भी निधन हो गया था। इनके निधन पर प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला प्रभारी पंकज सिंह, अजय श्रीवास्तव, संजीव सिंह (ब्लाक अध्यक्ष) रणवीर सिंह, राकेश पाण्डेय, राजू मिश्रा, अरविन्द कुमार, अच्छेलाल यादव, भवानी गुप्ता, बच्चालाल, उपेन्द्र तिवारी, ज्ञानेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, कनक सिंह, तारा चौहान, शशिप्रभा, पुस्टम राय, रूपा तिवारी, सुनीता सिंह, किरण सिंह इत्यादि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति व उनके परिवार को यह असह्य दुःख सहन करने की शक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments