सफल हुआ बलिया सांसद का यह प्रयास तो रेल लाइन जुड़ेगा बांसडीह, मनियर और सिकंदरपुर
On
बैरिया, बलिया। आरा से सुरेमनपुर होकर बलिया तक बनने वाली नई रेल लाइन के लिए महुली में गंगा पर रेल पुल के साथ सड़क पुल भी बनेगा। एक ही पुल पर ऊपर ट्रेन व नीचे सड़क का पुल संचालित होगा। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया है कि इस संदर्भ में हमारी बातचीत भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व रेलमंत्री पीयूष गोयल से हुई है। नेताद्वय ने इसके लिए सहमति प्रदान कर दी है।
सांसद रविवार को सोनबरसा में स्थित संसदीय कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सांसद ने कहा बकुल्हा में नया रेलवे यार्ड एवं माल गोदाम बनवाया जाएगा।इसके लिए रेलवे ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। वहां रेलवे की जमीन भी उपलब्ध है। सांसद ने स्पष्ट किया कि बकुल्हा से गोरखपुर के लिए नई रेल लाइन बनवाने के लिए रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से आग्रह करूंगा। मांग करूंगा कि कुछ वर्ष पहले रेल मंत्री रहते लालू प्रसाद यादव ने बकुल्हा से सिकंदरपुर तक नई रेल लाइन बनवाने की हवा हवाई घोषणा किया था। उसे मूर्त रूप देते हुए गोरखपुर से बकुल्हा तक बनवाया जाए। गोरखपुर में खाद का कारखाना है। बलिया के किसानों को सुविधाजनक तरीके से खाद मिल सके, इसके लिए जरूरी है कि बलिया गोरखपुर से रेल लाइन से जुड़े। इस रेल लाइन को बांसडीह, मनियर, सिकंदरपुर के रास्ते गोरखपुर तक ले जाया जाएगा।उम्मीद है रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड मेरे आग्रह को अस्वीकार नहीं करेगा। सांसद ने क्षेत्र के बुनियादी विकास के लिए जनसहयोग की अपेक्षा करते हुए जनता जनार्दन से सुझाव मांगा है कि भारत सरकार के सौजन्य से और क्या कुछ यहां करवाया जा सकता है, बताए।उन्होंने सोनबरसा में निर्माणाधीन 100 बेड के अस्पताल को जल्द पूरा कराने के लिए धन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का भी आश्वासन दिया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments