बलिया : पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी को क्लीनचिट
बलिया। जिला पंचायत सदस्य के अपहरणमा मले में पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के खिलाफ दर्ज मुकदमा निस्तारित हो गया है। मुकदमा वादी द्वारा न्यायालय में अपहरण की बात से इंकार करने के बाद पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगाकर मामला खत्म कर दिया है। गौरतलब हों कि वार्ड नम्बर 10 के जिला पंचायत सदस्य रमेश वर्मा के पिता मंगला वर्मा ने 30 जून को पुलिस को तहरीर दिया था, जिसमें पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी समेत तीन के खिलाफ अपहरण का आरोप था। हालांकि एक दिन बाद ही जिला पंचायत सदस्य रमेश वर्मा थाने में पहुंचकर अपहरण की बात से इंकार कर दिया था। कहा था कि वह घूमने के लिए लखनऊ गया था। अपहृत जिला पंचायत सदस्य को सीआरपीसी 164 के बयान के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वहां सदस्य ने पुलिस के सामने दिए अपने 161 सीआरपीसी के बयान को अक्षरश: न्यायालय के सामने रखा। इसके साथ ही नाटकीय पटकथा का अंत हो गया।
Comments