बलिया : रेडक्रॉस टीम को बधाई हो बधाई... आपकी मेहनत रंग लाई
On
बलिया। इण्डियन रेडक्रास सोसायटी द्वारा लगातार टीकाकरण का आयोजन लोगों के अंदर से डर को खत्म कर रहा है। विकास खण्ड हनुमान गंज के अन्तर्गत तीखमपुर पंचायत भवन पर सोमवार को 200 लोगों का कोविड19 का टीकाकरण अभियान सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
रेडक्रॉस की टीम बधाई के पात्र टीका लगवाने को कर रहे प्रेरित : डॉ हरिनंदन
कार्यक्रम का शुभारंभ रेड क्रास सोसाइटी के सचिव/अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिनंदन प्रसाद एवं प्रधान तीखमपुर सुमंत कुमार पाण्डेय तथा कोषाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया। डॉ हरिनंदन प्रसाद ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी द्वारा अभियान के तहत 18 से 45 उम्र के व्यक्तियों का आज तीसरे दिन टीकाकरण सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इतना ही नही, रेडक्रॉस के सदस्यों ने लोगों को समझाकर और टीका लगवाने को प्रेरित किया है काबिलेतारीफ है। डॉ हरिनंदन ने कहा कि बिना किसी भय के इंजेक्शन जरूर लें। दूसरों को भी टीका लगाने को प्रेरित करें। इसके लिए रेडक्रास की टीम बधाई के पात्र है। करोना काल में रेड क्रास का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा है। टीम में स्वास्थ्य विभाग से अखिलेश कुमार सिंह, निर्मला सिंह, रुबी राय,.मंतषा, आरती, जावेद, संदीप कुमार तथा रेड क्रास से उप- सभापति विजय कुमार शर्मा, अशासकीय सचिव डॉ पंकज ओझा, जितेंद्र दुबे तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आदर्श सिंह, उपेन्द्र तिवारी, प्रदीप तिवारी, रविशंकर प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments