बलिया : CSC ओलम्पियाड विजेता आनंद को सीडीओ ने किया सम्मानित
On
बलिया। कोरोना काल में हुए सीएससी ओलंपियाड-2020 में बलिया के छात्र आनंद गुप्ता निवासी कदम चौराहा को विकास भवन सभागार में सम्मानित किया गया। सीडीओ डॉ विपिन जैन ने आनंद को लैपटॉप व प्रमाण-पत्र देने के बाद आगे की पढ़ाई के सम्बंध में जरूरी टिप्स दिए। शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि आपके जीवन के केवल एक मिल का पत्थर है, आगे भी तमाम सफलता आपके जीवन में आए।
सीडीओ डॉ जैन ने कहा कि ओलंपियाड किसी भी छात्र के लिए सपना होता है। इसके साथ सबकी भावनाएं जुड़ी रहती है। सीएससी के द्वारा यह आयोजन कराना सराहनीय पहल रही। ऐसे प्रतियोगिता बच्चों के सामने लक्ष्य रखती है और उसको पाने में मदद करती है। आंनद ने राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर जिले को गौरान्वित किया है। इसके लिए आनंद का स्कूल नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माल्देपुर भी बधाई के पात्र है। सीएससी के सीनियर मैनेजर (शिक्षा) शशिशंकर शुक्ल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर ओलंपियाड का आयोजन अक्टूबर, 2020 में सीएससी के माध्यम से हुआ था। इसमें कक्षा 3 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने अपने मनचाहे विषय का चयन कर प्रतिभाग किया था। आनंद ने हिंदी विषय में देश में पहला रैंक हासिल किया। समारोह में नागाजी माल्देपुर के वरिष्ठ आचार्य निर्भय नारायण सिंह, स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर अविनाश मिश्र, ऋषिकेश सिंह, अरविंद शुक्ल, विजेता आनंद के अभिभावक व वीएलई (विलेज लेवल इंटरप्रिन्योरशिप) मौजूद थे। संचालन सीएससी के जिला प्रबन्धक अजय दूबे ने किया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments