बलिया : क्षेत्र पंचायत की बैठक में 15 करोड़ का प्रस्ताव पास, विकास कार्यों को पूरा कराने का लिया संकल्प
On




श्वेता पाठक
सिकंदरपुर, बलिया। क्षेत्र पंचायत नवानगर की बैठक ब्लॉक परिसर स्थित डवाकरा हॉल में बुधवार को हुई। क्षेत्रीय विधायक मो. जियाउद्दीन रिजवी की मौजूदगी में आयोजित उक्त बैठक में चालू वित्त वर्ष में कराए गए विकास कार्यों की चर्चा की गई। वहीं शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सहकारिता, वृद्ध और विधवा पेंशन, पीएम व सीएम आवास योजना की समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा करने का निर्णय लिया गया।
ब्लॉक प्रमुख केशव चौधरी ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों से विकास परक योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा कराने की अपील की। कहा की प्रत्येक विभाग से समन्वय स्थापित कर काम किया जाना चाहिए, ताकि गरीब और कमजोर वर्ग को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। वहीं क्षेत्र व ग्राम पंचायतों हेतु आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 15 करोड़ का प्रस्ताव पारित किया, जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
उधर क्षेत्रीय विधायक मो. रिजवी ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ा जाएगा। विधायक निधि से अधिक से अधिक गांवों को संतृप्त करना मेरा लक्ष्य है। सार्वजनिक हित से जुड़े कार्यों में थोड़ा भी विलंब नही किया जाएगा। इस मौके पर बीडीओ कमलेश कुमार यादव, जिला पंचायत सदस्य राम विलास सहित सभी अधिकारी व ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। जिसमें प्रमुख रूप से छोटक चौधरी, अजीत सिंह, स्वामीनाथ यादव, रमेश यादव, पवन राय, मिंटू सिंह, नीरज राय, सुधाकर गिरी, विजेंद्र यादव, अखिलेश राजभर, फिरदौस, छट्ठू राम शामिल रहे।
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
08 Jul 2025 22:43:44
Ballia News : चमन को सींचने में पत्तियां कुछ झड़ गयी होंगी, मगर इल्जाम है मुझ पर चमन से बेवफ़ाई...
Comments