बलिया : इस नम्बर पर तत्काल दें बेबस व बेसहारा बच्चों की सूचना
On
बेरुआरबारी, बलिया। न्याय पीठ बाल कल्याण समिति बलिया के न्यायिक सदस्य राजू सिंह ने कहा कि बेबस, बेसहारा व मुसीबत में फंसे बच्चों की सूचना चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर अवश्य दें। बच्चों का शोषण ना हो, उन्हें उचित न्याय के लिए न्याय पीठ बलिया निरंतर अग्रसर है।
बच्चों के विरुद्ध हिंसा पर रोक और बालिकाओं के विकास के लिए बेरुआरबारी में वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि न्यायिक सदस्य राजू सिंह ने बाल विवाह, बाल शोषण, दत्तक ग्रहण, स्पॉन्सरशिप योजना पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि महिला कल्याण अधिकारी पूजा सिंह ने भी लोगो से जागरूकता के साथ बच्चों के ऊपर अत्याचार की जानकारी देने में मदद करने की अपील की। महिला कल्याण अधिकारी ने मिशन शक्ति अभियान के तहत ग्रामीण महिलाओं एवं किशोरियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, कन्या भूण हत्या, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, वन स्टॉप सेंटर, टोल फ्री नंबर 1090, 1076, 112, 108, 102 के बारे में विशेष रूप से बताया। अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत बच्चियों ने प्रस्तुत किया। वर्ल्ड विजन के कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि हमारे संस्था द्वारा बेरुआरबारी में बाल शोषण को समाप्त करने और समाज में उनको अधिकार दिलाने के साथ ही कोरोना काल में जो मजदूर गांव में आए हैं, उनको खाने की सामग्री के साथ स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराया। इस अवसर पर चार्ल्स मोहन सुमित आदि लोग उपस्थित थे। अध्यक्षता मनोज कुमार व संचालन ज्ञान प्रकाश ने किया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments