Radha Krishna Academy Ballia : अलंकरण समारोह में मेधावी सम्मानित, बच्चों को मिला सफलता का यह मंत्र

Radha Krishna Academy Ballia : अलंकरण समारोह में  मेधावी सम्मानित, बच्चों को मिला सफलता का यह मंत्र

बलिया। राधा कृष्ण एकेडमी बलिया ने अपने  मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में अलंकरण समारोह का आयोजन कर उनकी प्रतिभा को सम्मानित किया। बच्चों द्वारा आयोजित रंगारंग  सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मेधा अलंकरण समारोह का उत्साह देखते ही बन रहा था। अलग-अलग क्षेत्रों में टॉपर रहे छात्र-छात्राओं के चेहरे पर आत्मविश्वास की चमक साफ दिख रही थी। बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेडल पाता देख अभिभावक अत्यंत प्रसन्न दिखे। 

समारोह का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि सब रजिस्ट्रार, बलिया विनय कुमार सिंह तथा सोशल वर्कर इनफ्लुएंसर श्रीमती अनिता सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। फिर, स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अतिथिद्वय का स्वागत तिलक लगाने के साथ ही पुष्प वर्षा से किया। इसके साथ ही मुख्य प्रबंध निदेशक आदित्य मिश्र व चेयरपर्सन श्रीमती अनिता मिश्रा ने शाल और स्मृति चिन्ह भेंटकर मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया। 

अंलकरण समारोह में वैभव चौबे, मनीष, आदित्य कश्यप, सिद्धि सिंह, संजना यादव, मानसी सिंह, सत्यम राज, करण, आर्यन, विदित पांडे, सूर्यांश तिवारी, प्रिंस कुशवाहा, आकांक्षा पांडे आदि छात्र-छात्राओं को अतिथियों संग विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया। इस मौके पर अद्वित मिश्र, आकांक्षा मिश्रा, उप प्रधानाचार्य जीवेश पांडे, अर्चना चौबे, दिलीप पांडे, विजय प्रकाश पांडे, मनीष पांडे, अमित गुप्ता, शालिनी पाठक, नीतू सिंह, वंदना त्रिपाठी, श्रुति, गुंजन चौबे, प्रीति, मनीषा श्रीवास्तव, कल्पना, ब्यूटी रजनी इत्यादि शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे। प्रिसिंपल डीडीएस साई कुमार ने सभी उपस्थित विशिष्ट जनों का स्वागत किया। कोऑर्डिनेटर नेहा सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। 

लक्ष्य के प्रति निरंतर करें प्रयास : विनय कुमार सिंह 

मुख्य अतिथि सब रजिस्ट्रार विनय कुमार सिंह ने बच्चों का न सिर्फ उत्साहवर्धन किया, बल्कि सफलता का मंत्र भी दिया। कहा कि सफलता अर्जित करने का कोई शार्टकट रास्ता नहीं होता, लिहाजा लक्ष्य के प्रति निरंतर प्रयास और अभ्यास करना बहुत जरूरी है। कहा कि शिक्षा के साथ-साथ ऊंची सोच भी अनिवार्य है। 

कभी न हारे हिम्मत, कदम चूमेगी सफलता : अनिता सिन्हा 

विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनिता सिन्हा ने कहा कि 'एकला चलो' का नियम हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए, क्योंकि जब आप अपनी सफलता के लिए संघर्ष कर रहे होंगे, तब कोई भी आपके साथ नहीं होगा। हमें हिम्मत हारने की बजाय अपने लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास हमेशा करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि श्रीमती अदिति सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। 

पढ़ें, बढ़ें और रोशन करें घर-परिवार के साथ विद्यालय का नाम : आदित्य मिश्र

राधा कृष्ण एकेडमी के मुख्य प्रबंध निदेशक आदित्य मिश्र ने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उच्च आदर्शो व संस्कारों को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। कहा कि विद्यालय प्रबंधन आप सभी के चातुर्दिक विकास को सदैव तत्पर रहता है। आप अपनी शक्ति पहचाने तथा उच्च पद पर पहुंचकर घर-परिवार के साथ विद्यालय का नाम रोशन करें।

सफलता के लिए जरूर करें लक्ष्य का निर्धारण : अनिता मिश्रा 

चेयरपर्सन श्रीमती अनिता मिश्रा ने बच्चों को लक्ष्य के प्रति हमेशा अलर्ट रहने की सीख दी। बोली, किसी को भी एक झटके में सफलता नहीं मिलती, लेकिन लक्ष्य के प्रति लगातार प्रयास करते रहने से एक दिन जरूर मिलती है। इसलिए सभी छात्रों को अपने जीवन में एक लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए। अपनी पढ़ाई के प्रति गंभीर रहना चाहिए, सफलता निश्चित मिलेगी। 


Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

सेवा मुक्त शिक्षामित्र का बलिया में भव्य सम्मान सेवा मुक्त शिक्षामित्र का बलिया में भव्य सम्मान
Ballia News : 60 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले शिक्षामित्र वीरेंद्र चौधरी (प्राथमिक विद्यालय रेपुरा नंबर एक) का सम्मान...
बीआरसी गये सहायक अध्यापक पर मौत बनकर गिरी सूखे पेड़ की टहनी
Ballia News : बीएसए की सख्ती पर एक्शन में बीईओ, 6 अमान्य स्कूलों पर जड़ा ताला
Ballia News : स्कूल में हाजिरी को लेकर प्रधानाध्यापक और शिक्षिकाओं में विवाद, बुलानी पड़ी पुलिस
18 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से जानिएं आज का राशिफल
Road Accident in Ballia : बाइकों की सीधी टक्कर में युवक की मौत, तीन रेफर
शिक्षा है अनमोल रतन-पढ़ने का करो जतन : बलिया के इस ग्राम सभा में स्कूल चलो रैली का शानदार आगाज