चांददीयर गोली कांड : बलिया पुलिस का हाथ अब तक खाली

चांददीयर गोली कांड : बलिया पुलिस का हाथ अब तक खाली


बैरिया, बलिया। चांददीयर में सरकारी बियर की दुकान के सामने चार दिन पहले गोली मारकर की गई युवक की हत्या के मामले में पुलिस का हाथ अभी खाली है। मृतक के दादा विजय सिंह (निवासी परागढ़ दक्षिण टोला, थाना एकमा) ने बिहार के ही एकमा ब्लाक के बगल में रहने वाले अभिषेक सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा चुका है।
गौरतलब है कि सीमावर्ती शराब व बियर की दुकानों पर बिहारी अपराधियों का जमावड़ा आसानी से देखा जा सकता है। वही, बियर-शराब की दुकानों के अगल-बगल में चखना की दुकानों पर बैठकर खुलेआम शराब-बियर पीने से यहां कानून व्यवस्था की स्थिति असहज हो जा रही है। एसएचओ बैरिया संजय त्रिपाठी ने बताया कि मृतक व हत्यारोपित दोनों बिहार में अपराध के सक्रिय सदस्य थे। मृतक और हत्यारोपी पर बिहार के कई थानों में संज्ञेय धाराओं में मुकदमे दर्ज है। एसएचओ ने स्पष्ट किया कि शराब या बियर की दुकानों के पास बैठकर दारू या बियर पीना गैर कानूनी है। इसलिए कही भी सरकारी दारू बियर की दुकानों पर पियक्कड़ई न हो, इसके लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। एसएचओ ने कहा कि हत्यारोपी  को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments