बलिया। जिले में रविवार को भी कोरोना ने दो लोगों की जान ले ली। इस तरह यहां मृतकों की संख्या 45 हो गई है। वही, रविवार को 41 नये पॉजिटिव केस के साथ यहां अब तक संक्रमितों की संख्या 3813 हो गई है। मृतकों में एक बहादुरपुर तथा दूसरा चितबड़ागांव का है।
मेषजीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्छी होगी। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार...
Comments