बलिया : कार की टक्कर से हवा में उड़े बाइक सवार चाचा-भतीजा, एक की मौत
On
यह भी पढ़े Ballia News : ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर, वैवाहिक समारोह से लौट रहे युवक की मौत ; दो घायल
रसड़ा, बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अठिलापूरा गांव के समीप सोमवार को कार की टक्कर से बाइक सवार चाचा की मौत हो गयी, जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरों ने भतीजा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, सूचना मिलते ही पहुंचे कोतवाली प्रभारी नागेश उपाध्याय ने शव को कब्जे में ले लिया।
कोतवाली क्षेत्र के अठिलापूरा खिजुरपुर गांव निवासी बलजीत राजभर (60) पुत्र स्व. शिवपूजन राजभर व भतीजा पारस राजभर (32) पुत्र केशव राजभर सोमवार की दोपहर रसड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराने के लिए आए थे। इलाज के बाद गांव लौटते वक्त विपरीत दिशा से आ रही कार ने इनकी बाइक में जोरदार तरीके से टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि चाचा-भतीजा हवा में उड़ते हुए गड्ढे में जा गिरे। दोनों को आसपास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां बालजीत राजभर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र सोनू राजभर की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई। पुलिस ने कार चालक सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
शिवानंद बागले
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments