बलिया में आधार कार्ड संशोधन के नाम पर हो रही अवैध वसूली, मामला पहुंचा DM दरबार
On
बलिया। मुख्य डाकघर में आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करते हुए अवैध वसूली रोकवाने की मांग की है, ताकि गरीब एवं परेशान लोगों का शोषण न हो सकें। शिकायती पत्र में यह भी दावा किया गया है कि उनके पास अवैध वसूली का पुख्ता प्रमाण भी है।
शिकायती पत्र के मुताबिक बलिया जनपद के करीब 22 डाकघरों में आधार कार्ड बनाने व संशोधित करने का काम चल रहा है। इसमें नये आधार कार्ड निःशुल्क तथा संशोधन के लिए 50 रुपये शुल्क निर्धारित है। लेकिन मुख्य डाकघर में आधार संशोधन के नाम पर 200 से 400 रुपये की अवैध वसूली खुलेआम हो रही है। सपना वर्मा ने बताया कि बच्चों के स्कूल में एडमिशन के लिए आधार कार्ड मांगा जा रहा है, जब तक आधार कार्ड नहीं बनेगा तब तक एडमिशन नहीं होगा। पीड़ित महिलाओं की मदद करने पहुंचे युवा समाजसेवी रवि सोनी ने बताया कि आधार कार्ड संशोधन के लिए ₹50 निर्धारित शुल्क है, लेकिन मुख्य डाकघर में 200 से 400 रुपये की अवैध वसूली हो रही है। इस पर रोक लगाना जनहित में जरूरी है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments