बलिया में Road Accident : युवक की मौत, साथी घायल




हल्दी, बलिया। एनएच 31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र के भरसौता पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात वाहन की जद में आने से एक किशोर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
हल्दी थाना क्षेत्र के भदौरिया टोला निवासी विशाल भारती (18) पुत्र रामनारायण भारती व पड़ोसी भोलू भारती (17) पुत्र मकुदन भारती सुरेमनपुर स्टेशन से शुक्रवार की देर शाम घर आ रहे थे। भरसौता पेट्रोल पम्प के पास इनकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे। चीख पुकार सुनकर पेट्रोल पम्प पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां विशाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मऊ रेफर कर दिया। मऊ ले जाते समय रास्ते में ही विशाल की मौत हो गयी। भोलू का इलाज चल रहा है। हालत संतोषजनक बताई जा रही हैं।
एके भारद्वाज

Related Posts
Post Comments



Comments