बलिया : छठ घाट की सफाई से पीछे हटी नगर पंचायत, सभासदों ने उठाया फावड़ा
चितबड़ागांव, बलिया। नगर पंचायत चितबड़ागांव के सभासदों व मां गंगा भक्त कमेटी के पदाधिकारियों की अगुवाई में नगर के युवकों द्वारा टोंस नदी के किनारे छठ घाटों की सफाई की गई। सभासदों ने नगर पंचायत प्रशासन द्वारा छठ घाटों की सफाई नहीं कराये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया।
मां गंगा भक्त कमेटी व नगर पंचायत के सभी सभासदों द्वारा नगर पंचायत के वार्ड नंबर चौदह शास्त्री नगर को रगड़ते हुए बह रही टोंस नदी के किनारे लग़ी गंदगी के अम्बार को साफ़ किया गया। सभासदों ने एक स्वर से घाटों की साफ सफाई को लेकर नगर पंचायत चेयरमैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था के लिए फोन किया गया, लेकिन चेयरमैन का यह कहना है कि 100 लीटर डीजल की व्यवस्था बनाएं, तब जाकर जेसीबी मशीन की व्यवस्था हम कर पायेंगे। जबकि जेसीबी मशीन नगर पंचायत परिसर में पड़ी है। सब संसाधन के बावजूद भी नगर पंचायत में चयनित बोर्ड व अधिशासी अधिकारी के वर्चस्व की लड़ाई ने नगर की दुर्दशा बढ़ा दी है। इस मौके पर सभासद अखिलेश सिंह, विजय गुप्ता, दीपक सिंह, सीताराम चौरसिया, पप्पू सिंह, राम बहादुर , विनोद सिंह, बब्लू वर्मा, बब्बू कसेरा, पूर्व बृज कुमार सिंह, कमेटी के अध्यक्ष अंकित सिंह, राजाबाबू, पीयुस सिंह, सीटू सिंह, भानु सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
Comments