बलिया : SDM-तहसीलदार व Principal के हाथों स्मार्टफोन और टेबलेट पाकर चहकें छात्र




बलिया। प्रदेश सरकार की स्मार्टफोन/टेबलेट योजना के तदनरुप जुबली संस्कृत कॉलेज बलिया में शास्त्री एवं आचार्य के छात्र/छात्राओं में बतौर मुख्य अतिथि उप-जिलाधिकारी सीमा पाण्डेय व तहसीलदार श्रवण कुमार राठौर ने स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथि द्वय व प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पुष्प अर्पित करने के साथ ही दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि संस्कृत भाषा बहुत पुराने समय से अमल में चली आ रही है। इस आधुनिक युग में भी संस्कृत साहित्य आपका विषय हैं, ये बहुत खुशी की बात है। संस्कृत मंत्रोच्चार के साथ सरस्वती वंदना बहुत ही अच्छा लगा। मुझे यहां आकर बहुत ही खुशी हुई। मैं भी संस्कृत की विधार्थी रही हूं। मैं नागा जी सरस्वती शिशु मंदिर से पढ़ी हूं। उन्होंने सभी छात्र/छात्राओं को शुभकामनाओं के साथ बधाई दी।
तहसीलदार ने छात्र एवं छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य सिद्धार्थ शंकर ओझा ने संस्कृत एवं टेक्नोलॉजी को एक करते हुए विकास की बात कही। यहां 32 छात्रों को टैबलेट एवं 11 को स्मार्टफोन वितरित किया गया। इस मौके पर पीयूष उपाध्याय, अनुज कुमार पाण्डेय, संजय पाण्डेय ने भी छात्रों के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन रेड क्रास सोसायटी बलिया के जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया।

Related Posts
Post Comments

Comments