बलिया : शिक्षक संगठनों की मांग पर बीएसए ने CMO को लिखा यह पत्र
On
बलिया। विभिन्न शिक्षक संगठनों की मांग पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) शिव नारायण सिंह ने कोविड-19 के दृष्टिगत 45 प्लस एवं 15 प्लस शिक्षकों को वैक्सीन लगाये जाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) को पत्र लिखा है।
बीएसए ने लिखा है कि शिक्षक प्रतिनिधियों द्वारा बार-बार मांग की जा रही है कि शिक्षकों को तत्काल वैक्सीन की व्यवस्था करायी जाय। शिक्षकों द्वारा कोविड-19 में विभिन्न स्तरों पर डयूटी भी की जा रही है।कोविड-19 के प्रथम चरण में रोडवेज से लेकर रेलवे स्टेशन, कोटा की दुकान, समस्त जनपद में ट्रेसिंग एवं अन्य कार्य सुचारू रूप से अनवरत शिक्षकों द्वारा न सिर्फ किया गया, बल्कि अभी भी किया जा रहा है। परन्तु इन्हें फण्टलाइन वर्कर का दर्जा अद्यतन तक प्रदान नहीं किया गया है, जिससे इनके वैक्सीन की व्यवस्था नियमानुसार सुनिश्चित हो सकें। ऐसे में शिक्षक संघों की मांगों के दृष्टिगत एवं शिक्षकों द्वारा अनवरत की जा रही ड्यूटी के आलोक में इनके वैक्सीनेशन की व्यवस्था यथाशीघ्र कराना जरूरी है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments